ADVERTISEMENTREMOVE AD
i

सिंबा रिव्यू: घिसी-पिटी कहानी पर रणवीर का मसाला एंटरटेनमेंट

सिंबा में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसे हमने पहले ही नहीं देखा है, लेकिन रणवीर की वजह से ये फिल्म देखने लायक है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

Simmba

सिंबा क्विक रिव्यू: घिसी-पिटी कहानी पर रणवीर का मसाला एंटरटेनमेंट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंबा में एक डायलॉग बार-बार सुनाई देता है- 'जे माला माहीत नाही ते सांगा', जिसका मतलब है कि मुझे ऐसा कुछ बताओ जो मैं नहीं जानता ! यही हम निर्देशक रोहित शेट्टी को बताना चाहते हैं! सिंबा में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसे हमने पहले ही नहीं देखा है. 80 के दशक की रेप का बदला लेने वाला ड्रामा और चोर-पुलिस की लड़ाई. सब कुछ बहुत ही जानी-पहचानी थीम है.

सिंबा (रणवीर सिंह) बड़ा होकर पुलिस ऑफिसर बनना चाहता है. इसलिए उसके हाथ पर "पुलिस" लिखा टैटू होता है. जाहिर सी बात है कि मृतक की आत्मा की शांति के लिए बदला लिया जाता है. और तो और, बदला लेने ले बाद हमें मृतक की मुस्कुराती हुई आत्मा भी दिखाई देगी, जो ये बताएगी कि वाकई उसे शांति मिली है!

ये भी पढ़ें - सिंबा फिल्म रिव्यूः टिकट बुक करने से पहले जान लीजिए, कैसी है फिल्म

खैर जाने दीजिए, एंटरटेनिंग फिल्म में लॉजिक, नारीवाद या फिर कॉमन सेंस की बात करके खेल नहीं बिगाड़ना चाहिए. इसलिए देवियों और सज्जनों - इस न्यू ईयर में ड्रिंक करके ड्राइव करने से बेहतर है कि ड्रिंक करके सिंबा देखिए! आप इसे और ज्यादा एंजॉय करेंगे.

रणवीर सिंह एनर्जी का एक पावरहाउस हैं. यहां जब वह अपनी पुलिस की वर्दी पहनते हैं, तो वो किसी सुपरहीरो की कॉस्ट्यूम से कम नहीं लगती. वे फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर से ज्यादा लाउड हैं. सिंबा रणवीर की वजह से पैसा वसूल और मजेदार है! रणवीर के सामने विलेन भी टक्कर का होना चाहिए, इसलिए सोनू सूद को लाया गया.

सारा अली खान को स्क्रीन पर लाने के लिए गाने आते हैं. इसलिए 'आंख मारे' और 'तेरे बिन नहीं लगदा दिल मेरा ढोलना' गानों के लिए वो नजर आती हैं. और उसके बाद वो गायब हो जाती हैं.

हर बार जब सारा अली खान स्क्रीन पर आती हैं, हम हैरान होने के अलावा कुछ और कर नहीं सकते.

2 घंटे 40 मिनट की इस फिल्म में सेकेंड हाफ ज्यादा लंबा खिंचता हुआ लगता है, जिसमें वुमन एम्पावरमेंट के बड़े-बड़े मैसेज दिए गए. लेकिन जब रणवीर जैसे एक्टर के मुंह से ये मैसेज निकलते हैं, तो सिंबा को एक बार देखा जाना चाहिए. फिल्म देखकर एक अजीब तरह का अहसास पैदा होता है जो धीरे-धीरे आपके अंदर बढ़ता है.

मैं इसे 5 में से 3 क्विंट दूंगी.

हालांकि 'दीवार' की आइकॉनिक सीन से इसकी तुलना नहीं की जा सकती, लेकिन फाइट के बीच अचानक हीरो और विलेन के बीच भारी-भरकम डायलॉगबाजी देखकर मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाई. जब सोनू सूद सिंबा को बताता है कि वो अनाथ है, तो रणवीर जवाब देता है - “ना ही अब मेरे पास मां है, बाप है, बहन है, भाई भी नहीं है...पर वो तो अब तेरे पास भी नहीं है."

हाहाहा हिक्क! ड्रिंक करके सिंबा देखिए- तब ये सुरक्षित है!

देखें वीडियो- ZERO रिव्यू: शाहरुख की ये फिल्म देखिए सिर्फ दो मिनट में

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×