ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मिस्टर वर्ल्ड’ का टाइटल जीतने वाले पहले भारतीय बने रोहित खंडेलवाल

पहली बार किसी भारतीय ने जीती प्रतियोगिता, 47 देशों के प्रतियोगियों को मात देकर रोहित खंडेलवाल बने मिस्टर वर्ल्ड

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के रोहित खंडेलवाल ने मंगलवार को मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतकर इतिहास रच दिया. 26 साल के रोहित ये प्रतियोगिता जीतने वाले पहले भारतीय हैं.

यह प्रतियोगिता इंग्लैंड के साउथपोर्ट शहर में चल रही थी. यह टाइटल जीतने के लिए रोहित ने 47 देश के प्रतियोगियों को मात दी. इससे पहले वे प्रोवोग पर्सनल केयर मिस्टर इंडिया भी जीत चुके हैं.


रोहित खंडेलवाल के मुताबिक,

मैं बहुत खुशनसीब हूं, जो मैंने 2016 मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता जीती, अभी तक की यात्रा बहुत शानदार थी और मुझे आगे आने वाली यात्रा का बेसब्री से इंतेजार है.
रोहित खंडेलवाल, विजेता मिस्टर वर्ल्ड

मिस्टर प्यूरेटो रिको फर्नांडो अलवारेज पहले रनर रहे, वहीं मिस्टर मेक्सिको एल्डो एस्पारेज रेमीरेज दूसरे रनर रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×