नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज आज रिलीज हो गई है. मूवी के रिव्यू भी लोगों के सामने आने लगे हैं. लेकिन इस बीच उनकी फिल्म को एक झटका लगा है. दरअसल बाबूमोशाय बंदूकबाज सोशल मीडिया पर एक दिन पहले ही लीक हो गई. फिल्म को डाउनलोड करने के लिंक शेयर हो रहे हैं और इससे फिल्म की कमाई पर भी असर पड़ सकता है.
नवाज की फिल्म के साथ पहले भी ऐसा हो चुका है. इससे पहले 2015 में उनकी फिल्म मांझी: द माउंटेन मैन भी लीक हुई थी.
नवाजुद्दीन की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से भी कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ा था. फिल्म में हिरोइन बिदिता के साथ तमाम इंटिमेट सीन है. बोर्ड ने फिल्म में 48 कट लगाने को कहा था. लेकिन बाद में इस फिल्म को 8 कट्स के साथ सर्टिफिकेट दे दिया गया था.
यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन की ‘कार्बन’ है एक खराब लेकिन जरूरी फिल्म
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)