ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्वीरों में: शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं नील और रुक्मिणी

नील और रुक्मिणी उदयपुर में शादी के बाद मुंबई में ग्रांड रिसेप्शन करेंगे, जहां बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद होंगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय गुरुवार 9 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों लवर्स राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर के रैडिसन ब्लू होटल में ऑफिशियली एक दूसरें के हो जाएंगे. शादी की तैयारी जोरों पर चल रही हैं.

समारोह में परिवार, दोस्तों सहित करीब 500 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. नील ने कहा, "यह बहुत अच्छा है कि सब घर वाले एक साथ इकट्टे होंगे. मैंने अपने खानदान में हर एक सदस्य को बुलाया है. यह दिन बिल्कुल फैमिली होलीडे की तरह होगा."

शादी से एक दिन पहले कुछ रस्में पूरी की गई और नील ने उस मौके की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. नील ने घुटने के बल बैठकर रुक्मिणी को हमेशा खुश रखने की कसम खाई. वहीं रुक्मिणी ने भी कहा, "तुम मेरे सपनों के राजकुमार हो."

ADVERTISEMENTREMOVE AD


नील और रुक्मिणी उदयपुर में शादी के बाद मुंबई में ग्रांड रिसेप्शन करेंगे, जहां बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद होंगी.
अभिनेता नील नितिन मुकेश का पूरा परिवार (फोटो: Facebook/TheWeddingStoryFilms)


नील और रुक्मिणी उदयपुर में शादी के बाद मुंबई में ग्रांड रिसेप्शन करेंगे, जहां बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद होंगी.
नील के डैडी नीतिन मुकेश (फोटो: Facebook/TheWeddingStoryFilms)


नील और रुक्मिणी उदयपुर में शादी के बाद मुंबई में ग्रांड रिसेप्शन करेंगे, जहां बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद होंगी.
रुक्मिणी सहाय का परिवार (फोटो: Facebook/TheWeddingStoryFilms)

अगर यह पिक्चर काफी नहीं है, तो शादी से पहले की कुछ वीडियो देखिए.

This is Awesome . #NeilNitinMukesh #Udaipur #wedding #lastnight @priyanshpaliwal #Royalweddingofneilandrukmini

A video posted by neilnmukesh_pics (@neilnitinmukesh_pics) on

9 फरवरी को शादी के समारोह के बाद 17 फरवरी को मुंबई में ग्रांड रिसेप्शन का प्रोग्राम होगा. वहां फिल्म जगत के तमाम दोस्त मौजूद रहेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×