ADVERTISEMENT

'तेजस' से 'अनुपमा' तक... Nitesh Pandey के वो दमदार किरदार, जो बन गए यादगार

Nitesh Pandey ओम शांति ओम में शाहरुख के असिस्टेंट बने, तो वहीं सलमान की दबंग 2 में डॉक्टर बन उन्होंने इलाज किया था.

Published
'तेजस' से 'अनुपमा' तक... Nitesh Pandey के वो दमदार किरदार, जो बन गए यादगार
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Nitesh Pandey Death: एक्टर नितेश पांडे (Nitesh Pandey) का 51 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. उन्हें आखिरी बार स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में धीरज  के रोल में देखा गया था. नितेश ने अपने करियर में कई सीरियल्स और फिल्मों में अहम किरदार निभाए थे और अपनी खास पहचान बनाई थी. बता दें कि 25 साल के लंबे करियर में नितेश पांडे ने 12 फिल्मों में काम किया था. हालांकि उन्होंने 1995 में बाजी से अपनी फिल्मी करियर शुरुआत की थी. जिसके बाद मेरे यार की शादी है, सिंस, खोसला का घोसला, मदारी ,ओम शांति ओम, दबंग 2, शादी के साइड इफेक्ट्स, रंगून और बधाई दो जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आए थे.

इसके अलावा नितेश तेजस, मंजिल अपनी अपनी, साया, अस्तित्व एक प्रेम कहानी, जस्टजू और दुर्गेश नंदिनी, इंडिया वाली मां, प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार, हीरो-गायब मोड ऑन जैसे शो में अहम किरदार निभाए थे. इतना ही उन्हें कई वेबसीरीज में भी देखा गया था. तो आइये जानते हैं एक्टर नितेश पांडे के खास किरदार के बारें में.

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×