ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पद्मावती’ विवाद पर अमिताभ चुप, लेकिन संसद में चुप नहीं रहेंगी जया

पद्मावती पर विवाद की वजह से टल चुकी है रिलीज डेट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शत्रुघ्न सिन्हा चाहते हैं 'पद्मावती' पर अमिताभ बच्चन मुंह खोलें. लेकिन अमिताभ चुप हैं. लेकिन उनकी पत्नी और सांसद जय बच्चन खुलकर बोल सकती हैं. बच्चन परिवार के करीबी लोगों के मुताबिक जया ने संजय लीला भंसाली का पक्ष लेने का मन बना लिया है. इन करीबी लोगों की माने तो जया ने संसद के शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे को उठाने का फैसला किया है.

संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बच्चन परिवार के करीबी सूत्र ने बताया, ‘उन्होंने (जया बच्चन) संसद के पिछले सत्र में भी ‘पद्मावती’ का मुद्दा उठाया था, जब फिल्म की शूटिंग के वक्त संजय लीला भंसाली पर राजस्थान में हमला हुआ था. इस बार वो और मजबूती के साथ इस मुद्दे को उठाएंगी. उनको उम्मीद है कि संसद में फिल्म जगत से जुड़े और लोग भी इस मुद्दे का समर्थन करेंगे. अगर समर्थन नहीं मिलता है तब भी उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि ये मुद्दा नजरों में आए.’

सूत्रों के मुताबिक पद्मावती विवाद जब से हिंसक हुआ तब से बच्चन परिवार लगातार संजय भंसाली के संपर्क में है. हालांकि बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य ने अभी तक भंसाली के पक्ष में कोई बयान नहीं दिया है. अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या ने संजय लीला भंसाली के साथ काम किया है.

अमिताभ बच्चन ने भंसाली के साथ 'ब्लैक' में काम किया है. जबकि ऐश्वर्या की उनके साथ दो सुपरहिट फिल्में हैं “हम दिल दे चुके सनम” और “देवदास”

अभिषेक बच्चन ने अब तक भंसाली के साथ कोई फिल्म नहीं की है, लेकिन उनकी अलगी फिल्म में आने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक विवाद बढ़ जाने की वजह से बच्चन परिवार खुलकर नहीं बोल रहा है लेकिन वो फिल्म डायरेक्टर से नियमित तौर पर चर्चा कर रहे हैं.

पद्मावती की लीड एक्टर दीपिका पादुकोण के अलावा भंसाली को रानी मुखर्जी का भी खुलकर समर्थन मिला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×