ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक जर्नलिस्टः सेल्फी जिसके साथ ली यार, उसे मैच में मिली हार!

जैनब अब्बास पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के क्रिकेट फैंस की पसंदीदा क्रिकेट टीमें भारत और पाकिस्तान दोनों ही चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को बांग्लादेश से भिड़ना होगा और पाकिस्तान को इंग्लैंड से. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की ओर बढ़ने के साथ-साथ रोमांच बढ़ता जा रहा है. इस बीच पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार काफी चर्चा में हैं. भले ही यह महज इत्तेफाक हो लेकिन खबरों की मानें तो ये पाकिस्तानी पत्रकार जिस भी टीम के कप्तान के साथ सेल्फी लेती है उसे मुकाबले में हार मिलती है.

जीहां, सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि पाकिस्तान की जर्नलिस्ट जैनब अब्बास ने अबतक भारतीय कप्तान विराट कोहली, श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स के साथ सेल्फी ली और उन्हें इन मुकाबलों में हार मिली.

#hblpsl has finally taken off!

A post shared by Zainab Abbas (@zabbasofficial) on

दरअसल, पाकिस्तान की जर्नलिस्ट जैनब अब्बास ने मैच से पहले श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के साथ सेल्फी ली और पाकिस्तान मैच जीत गया.

इससे पहले जैनब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स के साथ सेल्फी ली, जिसके बाद वो 0 पर आउट हुए और भारत मैच जीत गया.

AB the man!

A post shared by Zainab Abbas (@zabbasofficial) on

इससे पहले भारत श्रीलंका के मुकाबले के दिन मैच से ठीक पहले जैनब ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ सेल्फी ली थी, जिसके बाद वह श्रीलंका के खिलाफ मैच में 0 पर आउट हुए थे और श्रीलंका मैच जीत गया.

इसके बाद बारी आई श्रीलंका और पाकिस्तान के मुकाबले की. और इस बार भी वही हुआ जिसका हर पाकिस्तानी क्रिकेट फैन इंतजार कर रहा था. जैनब ने मैच से पहले श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के साथ सेल्फी ली और पाकिस्तान मैच जीत गया.

Does this need a caption?

A post shared by Zainab Abbas (@zabbasofficial) on

आपको बता दें कि सरफराज अहमद्द (61*) की कप्तानी की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब उसका मुकाबला ग्रुप-ए की नंबर-1 टीम (इंग्लैंड) से 14 जून को होगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल ग्रुप-ए की नंबर-2 टीम (बांग्लादेश) और ग्रुप-बी की नंबर-1 टीम (भारत) के बीच 15 जून को होगा. ग्रपु-बी में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया 4 प्वाइंट्स के साथ नंबर-1 पर रही है. वहीं ग्रुप- ए में मेजबान इंग्लैंड 6 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Reporting from Melbourne Cricket Ground #OhWhatAfeeling

A post shared by Zainab Abbas (@zabbasofficial) on

जैनब अब्बास लाहौर की रहने वाली हैं. जैनब ने मार्केटिंग की डिग्री वारविक यूनिवर्सिटी से ली है. जैनब खुद भी ये मानती हैं कि उनका स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में आना महज एक इतेफाक ही था.

ट्विटर पर भी जैनब की सेल्फी के दूर दूर तक चर्चे हैं.

अब देखना ये है कि जैनब अगले मुकाबले में किसके साथ सेल्फी लेती हैं और हार का अगला शिकार कौन बनता है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×