दिग्गज गायक एस.पी. बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया है. वह 74 साल के थे. गुरुवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. वह एमजीएम अस्पताल में भर्ती थे. अगस्त के महीने में कोविड की जांच में नतीजा पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
बालासुब्रमण्यम को 5 अगस्त को एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती कराया गया था. 7 सितंबर को बालासुब्रमण्यम के बेटे एसपी चरण ने बताया था कि उनके पिता कोविड-19 की जांच में नेगेटिव पाए गए हैं.
बालासुब्रमण्यम के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शोक जताया है-
म्यूजिक लीजेंड बालासुब्रमण्यम के निधन से भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री ने एक सुरील आवाज खो दी है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बालासुब्रमण्यम के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है-
बालासुब्रमण्यम को तेलुगू, तमिल कन्नड़ और हिंदी में बेहतरीन गाने के लिए 6 नेशनल अवॉर्ड मिल चुके है. उनके नाम गिनिज बुक में 40 हजार से ज्यादा गाना गाने का रिकॉर्ड भी है. बालासुब्रमण्यम ने 1966 में तेलुगू फिल्म ‘श्री श्री श्री मर्यादा रमन्ना’ फिल्म से प्लैबैक सिंगर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने 60 के दशक में कई भाषाओं में गाने गाए,
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बालासुब्रमण्यम कमल हासन की आवाज बने, फिल्म ‘एक दुजे के लिए’ में गाया उनका गाना बॉलीवुड के हिट गानों में एक है.
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘मैने प्यार किया’ के कई गाने बालासुब्रमण्यम ने गाए थे, 11 गानों वाली ये म्यूजिकल फिल्म सलमान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है.
‘मैंने प्यार किया’ के बाद बालासुब्रमण्यम सलमान खान की आवाज बन गए थे. ‘पत्थर के फूल’, ‘लव’, ‘साजन’ और ‘हम आपके हैं’ कौन जैसी हिट फिल्मों में सलमान के लिए उन्होंने ही गाना गाया.
ये भी पढें- दीपिका पादुकोण या किसानों का प्रदर्शन, क्या है बड़ी खबर?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)