ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत, बहन रंगोली का किया था सपोर्ट

विवादित ट्वीट को लेकर कंगना की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक हुआ था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में उन पर अपनी बहन रंगोली चंदेल के समर्थन में जारी की गई एक वीडियो में एक खास समुदाय के सदस्यों को आतंकवादी कहे जाने का आरोप लगाया गया है.

अली काशिफ खान देशमुख नाम के वकील ने बुधवार को उपनगर अंबोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के मुताबिक अपनी बहन का समर्थन करते हुए रनौत ने वीडियो में एक खास समुदाय के सदस्यों को ‘‘आतंकवादी’’ बताया. कंगना रनौत ने कुछ समय पहले वीडियो जारी किया था.

बता दें कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो रिलीज करते हुए सरकार से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर को हटाने की मांग की थी. विवादित ट्वीट को लेकर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है, जिसके बाद कंगना की तरफ से ये प्रतिक्रिया आई. रंगोली ने "मुल्ला+सेक्युलर मीडिया" को मारने को लेकर ट्वीट किया था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी और सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्वीट को रिपोर्ट किया था.

इंस्टाग्राम पर रिलीज किए गए वीडियो में बहन का बचाव करते हुए कंगना ने कहा कि उन्हें लेकर झूठा दावा किया गया है. कंगना ने कहा,

मेरी बहन ने साफ कहा था कि जो लोग पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स पर हमला कर रहे हैं, उन्हें गोली मार देनी चाहिए. लेकिन फराह खान अली, जो सुजैन जी की बहन हैं, प्रतिष्ठित निर्देशिका रीमा काटगी जी ने झूठा दावा किया कि रंगोली ने मुस्लिम जीनोसाइड के लिए कहा है. अगर कोई भी ऐसा ट्वीट मिलता है, तो मैं और रंगोली खुद सामने से आ कर माफी मांगेंगे. क्या वो ये कहना चाहती हैं कि हर मुस्लिम आतंकवादी है, हमारा ये मानना नहीं है.”

कंगना ने सरकार से ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई करने की भी अपील की. कंगना ने कहा कि इन प्लैटफॉर्म का दाना-पानी बंद होना चाहिए .

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×