ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिर ट्विटर को बंद क्यों कराना चाहती हैं कंगना रनौत,लगा रहीं गुहार

कंगना ने सरकार से ट्विटर को बंद करने की अपील की है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो रिलीज करते हुए सरकार से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर को हटाने की मांग की है. विवादित ट्वीट को लेकर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है, जिसके बाद कंगना की तरफ से ये प्रतिक्रिया आई है. रंगोली ने "मुल्ला+सेक्युलर मीडिया" को मारने को लेकर ट्वीट किया था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी और सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्वीट को रिपोर्ट किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंस्टाग्राम पर रिलीज किए गए वीडियो में बहन का बचाव करते हुए कंगना ने कहा कि उन्हें लेकर झूठा दावा किया गया है. कंगना ने कहा,

“मेरी बहन ने साफ कहा था कि जो लोग पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स पर हमला कर रहे हैं, उन्हें गोली मार देनी चाहिए. लेकिन फराह खान अली, जो सुजैन जी की बहन हैं, प्रतिष्ठित निर्देशिका रीमा काटगी जी ने झूठा दावा किया कि रंगोली ने मुस्लिम जीनोसाइड के लिए कहा है. अगर कोई भी ऐसा ट्वीट मिलता है, तो मैं और रंगोली खुद सामने से आ कर माफी मांगेंगे. क्या वो ये कहना चाहती हैं कि हर मुस्लिम आतंकवादी है, हमारा ये मानना नहीं है.”

कंगना ने सरकार से ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई करने की भी अपील की. कंगना ने कहा कि इन प्लैटफॉर्म का दाना-पानी बंद होना चाहिए. उन्होंने कहा, "मुझे पता है देश अभी और चीजों से जूझ रहा है, लेकिन हमें कोई तरीका ढूंढना होगा इन्हें खत्म करने का और अपना खुद का प्लैटफॉर्म शुरू करना होगा."

कंगना रनौत रेसलर बबीता फोगाट के बचा में भी उतरीं, जिन्हें एक ट्वीट को लेकर धमकियां मिल रही हैं. फोगाट ने अपने एक ट्वीट में तबलीगी जमात पर देश में कोरोना वायरस फैलने का आरोप लगाया था.

“मैंने बबीता फोगाट का एक वीडियो देखा जिसमें उन्हें हैरेस किया जा रहा है. मैं केंद्र सरकार से फिर अपील करती हूं कि जब भी कोई राष्ट्रवाद के लिए आवाज उठाता है, उसे इस तरह से शोषित किया जाता है. आज अगर बबीता जी को कुछ भी होता है तो कोई राष्ट्रवाद आवाज नहीं उठेगी. उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए.”
कंगना रनौत, एक्टर

रंगोली चंदेल के खिलाफ सोशल मीडिया यूजर्स समेत फिल्ममेकर रीमा काटगी, एक्टर कुबरा सैत, ज्वेलरी डिजाइनर फराह खान अली ने ट्विटर को रिपोर्ट किया था, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए ट्विटर ने उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया है.

रंगोली चंदेल इससे पहले भी कई विवादों में रह चुकी हैं. एक समुदाय के खिलाफ ट्वीट करने से लेकर उन्होंने कई बॉलीवुड सितारों को ट्विटर पर निशाना बनाया है. तापसी पन्नू को कंगना की ‘सस्ती कॉपी’ कहने से लेकर वो दीपिका-आलिया की आलोचना कर चुकी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×