ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘जय गंगाजल’ के लिए सेंसर बोर्ड के खिलाफ अपील करूंगाः प्रकाश झा

प्रकाश झा ने अपनी फिल्म ‘जय गंगाजल’ को लेकर सेंसर बोर्ड के खिलाफ अपील करने का निर्णय किया है. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार की आपराधिक दुनिया पर ‘गंगाजल’ और ‘अपहरण’ जैसी फिल्में बनाने वाले फिल्म निर्देशक प्रकाश झा अपनी नई फिल्म ‘जय गंगाजल’ लेकर आ रहे हैं.

मीडिया में आई कुछ रिपोर्ट के अनुसार, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ‘जय गंगाजल’ को कुछ कट्स के साथ एडल्‍ट सर्टिफिकेट देने को तैयार था.

खबरों के मुताबिक, फिल्म निर्माता प्रकाश झा भी फिल्म को ‘UA’ सर्टिफिकेट दिलाने के लिए कुछ सीन काटने को तैयार हो गए थे.

लेकिन, अब प्रकाश झा ने अपने टि्वटर अकाउंट से ट्वीट करके ऐसी सभी खबरों को निराधार बताया है.

उन्होंने कहा कि वे सेंसर बोर्ड के निर्णय के विरोध में अपील करेंगे और अपनी फिल्म में से कोई भी सीन काटने को तैयार नहीं हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×