ADVERTISEMENTREMOVE AD

Priyanka Chopra की अपील- तुर्की-सीरिया भूकंप पीड़ितों की लोग करें मदद

Turkey Syria Earthquake: प्रियंका चोपड़ा ने कहा, कुदरत का प्रकोप किसी को नहीं बख्शता लेकिन हम सब मदद कर सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तुर्की और सीरिया (Turkey Syria Earthquake) में आए भूकंप के बाद से ही दोनों देशों में तबाही का मंजर है. इस भूकंप में अभी तक 36 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और सैकड़ों परिवार इमारतों के मलबों में दबे हैं. वहीं नागरिकों को बचाने के लिए प्रयास अभी भी जारी है. कुदरत के इस हादसे से हुई तबाही पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने दुख जाहिर कर मदद की गुहार लगाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तुर्की और सीरिया में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान का वीडियो शेयर किया है. इसके अलावा कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें लोगों की बेबसी साफ दिखाई दे रही है. वीडियो में रेस्क्यू टीम एक नन्ही सी जान को मलबे से निकलाती हुई नजर आ रही है. तो दूसरी में एक पिता अपने बच्चे को बचाने के लिए पत्थर तोड़ता नजर आ रहा है.

वहीं प्रियंका चोपड़ा ने इस वीडियो के साथ एक नोट भी लिखा है. प्रियंका ने अपने नोट में लिखा है, 'एक हफ्ते बाद, विनाशकारी भूकंप के बाद तुर्की और सीरिया के लोगों के लिए दर्द और  तकलीफ जारी है.'

रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, जिसके कारण कुछ ऐसे ही उम्मीद भरे पल आए, जहां एक 3 महीने के बच्चे को मलबे से निकाला गया, ऐसे बहुत से लोग हैं जो अभी भी फंसे हुए हैं, इंतजार कर रहे हैं और बचने की उम्मीद कर रहे हैं, उनके परिवार किसी चमत्कार की प्रार्थना कर रहे हैं. ये दिल तोड़ने वाला है. कुदरत का प्रकोप किसी को नहीं बख्शता, लेकिन हम सब मदद कर सकते हैं. जमीनी स्तर पर काम कर रहे संगठनों की डिटेल्स मेरे हाइलाइट्स में है. मुझे आशा है कि आप किसी भी तरह से मदद करेंगे.
प्रियंका चोपड़ा

बता दें कि तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप (Earthquake) से भारी तबाही मची है. इन दोनों देशों में अब तक 36 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि घायलों की संख्या 80 हजार के करीब हो गई है. वहीं, मलबे में फंसी हजारों जान को बचाने के लिए अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×