ADVERTISEMENTREMOVE AD

धर्म के लिए बॉलीवुड छोड़ने वाली जायरा की फोटो देख ट्रोल करने लोग

तस्वीर में प्रियंका, जायरा, फरहान अख्तर और रोहित एक साथ नजर आ रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो में जायरा वसीम भी नजर आ रही हैं. बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी जायरा की फोटो सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रही है और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रियंका ने इस फोटो को कैप्शन दिया, ‘13 सितंबर को प्रीमियर डे पर अपनी पूरी टीम को जॉइन करने का मैं इंतजार नहीं कर पा रही हूं. फिल्म को रिलीज से पहले मिल रहे शानदार रिव्यूज जानकर मैं काफी एक्साइटेड हूं.’

तस्वीर में प्रियंका, जायरा, फरहान अख्तर और रोहित एक साथ नजर आ रहे हैं. चारों लोग किसी बीच पर हैं. जायरा अपने बीच लुक और इस पुरानी तस्वीर की वजह से लोगों के निशाने पर आ गईं और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.

जायरा वसीम ने कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर बॉलीवुड को छोड़ने का ऐलान किया था. जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ने की वजह इस्लाम के प्रति अपने झुकाव को बताया था. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था-

5 साल पहले मैंने जो फैसला लिया था, उसने मेरी जिंदगी बदल दी, मैंने बॉलीवुड में कदम रखा. मेरी ये यात्रा काफी थकाने वाली रही, इन पांच सालों में मैं अपनी अंतरात्मा से लड़ती रही, छोटी सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ सकती, इसलिए मैं इस फील्ड से अपना रिश्ता तोड़ रही हूं. मैंने बहुत सोच-समझकर ये फैसला किया है.

जायरा के इस फैसले से लोगों को भी भरोसा नहीं हुआ था. 18 साल की जायरा ने छोटी सी उम्र में ही जो कामयाबी पाई उसे पाने में लोगों को सालों लग जाते हैं, लेकिन अपने करियर के शुरुआत में ही जायरा ने इतना बड़ा फैसला लेकर सबको चौंका दिया.

ये भी पढ़ें- जायरा का बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान,कहा-अल्लाह के रास्ते से भटक गई थी

अब जब जायरा की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ से जुड़े पोस्टर और फोटोज सामने आ रहे हैं, तो कुछ लोग कमेंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि इस फिल्म की शूटिंग काफी पहले ही खत्म हो चुकी थी, इस फिल्म को जायरा की आखिरी फिल्म भी माना जा रहा है.

'द स्काई इज पिंक' एक मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी के जीवन पर आधारित फिल्म है. आयशा बचपन से इम्यून डेफिसिएंसी डिसऑर्डर से जूझ रही हैं और बाद में उसे पल्मोनरी फाइब्रोसिस से सही किया जाता है. ये फिल्म इस साल 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×