ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: सपना बिग बॉस से बाहर, रहमान के साथ गाना चाहते हैं कपिल

सुबह-सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिग बॉस: डांसर सपना हुई घर से बाहर, जानिए क्या रहा इस हफ्ते खास

बिग बॉस सीजन-11 के आठवें हफ्ते हरियाणवी डांसर सपना चौधरी घर से बेघर हो गईं. सपना के जाने के बाद उनके दो करीबी दोस्त हिना खान और प्रियांक शर्मा इमोशनल हो गए.

सुबह-सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को जनता ने दिखाया बाहर का रास्ता  
(फोटो: Bigg Boss)

बिग बॉस सीजन-11 काफी मजेदार मोड़ पर पहुंच गया है. कई घरवालों की दोस्ती जुड़ने-टूटने के बाद फिलहाल अब पूरा घर दो टुकड़ों में डिवाइड हो गया है. एक हिना का ग्रुप और दूसरा शिल्पा का. लेकिन आठवें हफ्ते के अंत तक शिल्पा के ग्रुप से आकाश ददलानी अलग होते हुए दिख रहे हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ए.आर. रहमान संग गाना चाहते हैं कपिल

कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा को गाना बहुत पसंद है और वो आने वाले समय में ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक ए.आर. रहमान के साथ काम करना चाहते हैं. कपिल ने बताया कि करियर की शुरुआत में वह एक गायक बनना चाहते थे.

सुबह-सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज
कपिल शर्मा
(फोटो: Facebook)

वहीं, यह पूछने पर कि क्या लोकप्रियता पाने और इतने प्रशंसक होने के बाद, क्या वह गाने को गंभीरता से लेना चाहते हैं? इस पर कपिल ने कहा, "मुझे गाना पसंद है. यहां तक कि मैंने 'लव पंजाब' में भी गाया है. मैं रहमान का प्रशंसक हूं इसलिए उनके साथ काम करना मेरा सपना है. जब सर मेरे शो में आए तो मैंने उनके सामने गाया."

उन्होंने बताया, "उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मुझे गाने में दिलचस्पी है. उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें मेरा गाना पसंद आया और एक दिन वह मुझे गाने का मौका देंगे."

इन दिनों कपिल अपनी फिल्म 'फिरंगी' की प्रमोशन में जोरजोर से जुटे हैं.

0

बॉलीवुड सितारों ने 26/11 के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की

अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और सुनील शेट्टी सहित बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने रविवार को 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों की नौंवी बरसी पर हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में सिलसिलेवार हमले किए थे, जिसमें 160 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

सुबह-सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज

दिग्गज हस्तियों ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया :

अमिताभ बच्चन : 26/11, हमारी आत्माओं पर हमलों की एक भयानक याद.

ऋषि कपूर : और इस भयंकर अपराध के अपराधी अब भी जीवित हैं!

अनुपम खेर : हमारे देश में 26/11 के हमले. कभी न माफ किए जाने वाले, कभी न भूलने वाले.

सुनील शेट्टी : सिर्फ चेहरे और नाम ही नहीं हैं, बल्कि शहर और देश के प्रति निस्वार्थ सेवा की गाथाएं! 26/11 के शहीदों को सलाम.

रवीना टंडन : 26/11, कभी न माफ किए जाने वाले, कभी न भूलने वाले. 26/11 के लिए न्याय मिले. आरोपी अब भी आजाद घूम रहे हैं.

अली फजल : उस दिन जान गंवाने वालों के लिए मेरी प्रार्थना. उनके लिए जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया और मेरे कुछ परिचित जिन्होंने अपनी जिंदगी गवां दी. वह दिन हम सभी से जुड़ा है.

राजकुमार राव : एक बड़ा सलाम.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इफ्फी जूरी को सोमवार को दिखाई जाएगी 'एस दुर्गा'

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव (आईएफएफआई) की भारतीय पैनोरमा जूरी कई दिनों की देरी के बाद आखिरकार फिल्म 'एस दुर्गा' को सोमवार शाम को देखेगी. जूरी के एक सदस्य ने रविवार को इस बात की जानकारी दी. जूरी सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "हमें आईएफएफआई द्वारा सूचना दी गई है कि फिल्म की स्क्रीनिग सोमवार शाम 6 बजे की जाएगी." 10 सदस्यीय जूरी के लिए स्क्रीनिंग पणजी के फेस्टिवल पर आयोजित की जाएगी.

मुंबई की डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर लेखक रुचि नारायण ने भी जूरी के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग किए जाने की खबर की पुष्टि कर दी है. उन्होंने बताया, "फिल्म की स्क्रीनिंग के विवरण की सूचना आईएफएफआई द्वारा दी गई है."

सनल कुमार शशिधरन की फिल्म को भारत के 48वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की निर्धारित स्क्रीनिंग से रोक दिया गया था. इस फिल्म के साथ एक अन्य फिल्म 'न्यूड' की स्क्रीनिग पर भी रोक लगा दी गई थी जिसके बाद विवाद बढ़ गया था.

(इनपुट IANS से)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज आएगा अक्षय कुमार की पैडमैन का पोस्टर

अक्षय कुमार और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन का पोस्टर सोमवार को आएगा. इसका आधा लुक लोगों से माने आ चुका है. आज ही इसका पूरा पोस्टर अभी आ जाएगा. बताया जा रहा है कि ये फिल्म दो महीने बाद रिलीज होगी.

ये फिल्म कोयमंबटूर के अरणांचलम के जीवन पर है. उन्होंने पहली बार देश में किफायती कीमत वाले सेनेटरी नैपकीन की शुरुआत की थी. इस फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश और मुंबई में हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×