ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मीः पद्मावती में रानी-खिलजी के बीच सीन नहीं,आशा भोसले को मलाल

पढ़िए एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पद्मावती में रणवीर और दीपिका के बीच सीन नहीं

फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि फिल्म 'पद्मावती' में रानी पद्मावती और अल्लाउद्दीन खिलजी के बीच रोमांटिक ड्रीम सीक्वेंस है. भंसाली ने कहा, "दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के किरदारों के बीच कोई बातचीत नहीं है."

भंसाली के करीबी एक सूत्र ने कहा, "हम इस बात को साफ कर रह रहे हैं कि दीपिका और रणवीर में कोई ड्रीम सीक्वेंस नहीं है. उन्होंने एक दिन भी 'पद्मावती' की शूटिंग साथ नहीं की. हमें नहीं पता कि दोनों के साथ होने की अफवाह किसने शुरू की." रणवीर सिंह ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि दीपिका के साथ उनका कोई सीन नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंग्रेजी गाने न गाने का आशा भोसले को है मलाल

जानी-मानी गायिका आशा भोसले अंग्रेजी गाने नहीं गाने का आज भी मलाल है. आशा का कहना है कि अगर सही शिक्षा पाकर करके वह अंग्रेजी में भी गाने गातीं और बनातीं, तो और ऊंचाई हासिल कर सकती थीं.

दुबई में आयोजित 'लीडरशिप लेक्चर सीरीज' शिविर में युवा पीढ़ी के लिए अपने संदेश में आशा ने कहा, "एक इंसान अपनी सफलता के लिए खुद ही जिम्मेदार होता है. अगर कोई दिन-रात मेहनत कर रहा है, तो वह जरूर सफल होगा. अपने करियर में आशा ने हर प्रकार की शैली के गानों को अपनी आवाज दी है. छह दशकों में उन्होंने अपनी आवाज का जादू कम नहीं होने दिया.

दिसंबर में रिलीज होगी नवाजद्दीन की मॉनसून शूटआउट

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'मॉनसून शूटआउट' चार साल के इंतजार के बाद दिसंबर में रिलीज होगी. फिल्म के प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने कहा, "लगभग एक साल से हम फिल्म महोत्सवों की यात्रा कर रहे थे और उसके बाद हम इसे सही समय पर रिलीज करने का इंतजार कर रहे थे."

उन्होंने कहा, "इस वर्ष की शुरुआत में हमने 'हरामखोर' की सफल रिलीज की थी और वर्ष 2017 एक ऐसा साल साबित हुआ, जब अच्छे विषय की फिल्में स्वीकार की जा रही हैं. इसलिए हमें लगता है कि फिल्म रिलीज करने का यह बेहतरीन समय है." 'मानसून शूटआउट' अपराध पर आधारित फिल्म है. इसमें नवाजुद्दीन, विजय वर्मा और तनिष्ठा चटर्जी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

0

एक्ट्रेस नहीं होती तो खिलाड़ी होती तापसी पन्नू

फिल्म 'पिंक' में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू को खेलों से काफी प्यार है. तापसी का कहना है कि उन्हें खेलों से इतना प्यार है कि अगर वह अभिनेत्री नहीं बनती तो एक खिलाड़ी होतीं.

हाल ही में उन्होंने 'जुड़वां 2' में शानदार एक्टिंग की. अब जल्द ही वे हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर आधारित एक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. फिल्म में वह खुद भी एक हॉकी खिलाड़ी की भूमिका में नजर आएंगी. तापसी ने कहा, "मैं खेलों से प्यार करती हूं और हमेशा महसूस करती हूं कि अगर मैं एक अभिनेत्री नहीं होती तो मैं एक खिलाड़ी बनना चाहती. लेकिन एक अभिनेत्री बनना भी बहुत ही खास है क्योंकि बतौर कलाकार आप एक ही जीवन में कई सारे किरदारों को जी सकते हैं और आखिरकार मुझे अपनी दोनों इच्छाओं को पूरा करने का मौका मिल गया है."

फराह खान ने विंस्टीन को दिया बॉलीवुड ज्ञान

कोरियोग्राफर और फिल्म प्रोड्यूसर फराह खान ने कहा है कि उन्होंने हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन के साथ हिंदी फिल्मजगत की जानकारियां साझा की थी. हार्वे पर यौन उत्पीड़न के आरोप हैं. फराह ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'मैं हूं ना' की शूट को लेकर विंस्टीन को कुछ बॉलीवुड ज्ञान दिया था. फिल्म की अधिकतर शूटिंग दार्जीलिंग में हुई थी.

फराह ने तस्वीर का टाइटल देते हुए लिखा, "यह देखिए, मैं हार्वे विंस्टीन को ज्ञान दे रही हूं". दरअसल 2003 में कुछ खबरें आई थीं कि विंस्टीन भारत में गुप्त तरीके से आए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×