ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: ‘महाभारत’ आमिर का सपना, UK ने ऑस्कर में भेजी उर्दू फिल्म

ओसामा बिन लादेन के ऊपर फिल्म बनाएंगे विशाल भारद्वाज

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटेन की ओर से उर्दू फिल्म ऑस्कर के लिए भेजी गई

ब्रिटेन ने उर्दू की एक पाकिस्तानी फिल्म ‘माय प्योर लैंड’ को ऑस्कर अवॉर्ड में बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटगरी में भेजा है. इसे ब्रिटिश-पाकिस्तानी डायरेक्टर सरमद मसूद ने डायरेक्ट किया है.

ओसामा बिन लादेन के ऊपर फिल्म बनाएंगे विशाल भारद्वाज

फिल्म एक मां और उसकी दो बेटियों के इर्द-गिर्द घूमती है. यह परिवार अपनी जमीन के लिए लड़ता है. फिल्म नाजो धारेजो नाम की महिला की असल जिंदगी के ऊपर बनी है. कहानी सिंध की पृष्ठभूमि पर आधारित है.

महाभारत बनाना मेरा सपना है: आमिर खान

आमिर खान ने एक इवेंट के दौरान बताया कि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ बनाना है. आमिर खान के मुताबिक ‘महाभारत बनाना मेरा सपना है, लेकिन मुझे डर है कि यह मेरी जिंदगी के 15 से 20 साल ले लेगा. मेरा पसंदीदा किरदार कर्ण है, हांलाकि मैं नहीं जानता कि अपनी फिजिक के चलते मैं यह रोल कर पाऊंगा या नहीं.’

आमिर के मुताबिक, वो कृष्ण का रोल बेहतर तरीके से कर पाएंगे. उन्हें अर्जुन का किरदार भी अच्छा लगता है. आमिर ने महाभारत के बारे में कई रिसर्चर्स और एक्सपर्ट से बात की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओसामा के ऊपर फिल्म बनाएंगे विशाल भारद्वाज

रंगून के डॉयरेक्टर विशाल भारद्वाज ओसामा बिन लादेन के ऊपर फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म को ‘जीरो डॉर्क थर्टी’ का प्रीक्वल भी माना जा रहा है. विशाल की फिल्म केथी स्कॉट क्लार्क और एड्रियन लेवी की ‘द एक्साइल’ नाम की बुक पर आधारित होगी.

विशाल भारद्वाज ने जब किताब पढ़ी, तब उनके मन में इस पर फिल्म बनाने का आइडिया आया. किताब की कहानी ओसामा बिन लादेन के एशिया में प्रभाव के ऊपर है.

इसमें तोरा-बोरा की पहाड़ियों से उसके भागने से लेकर ISI की मदद से बचाकर रखने की कहानी है. किताब इब्राहिम नाम के एक किरदार के नजरिए से लिखी गई है, जो ओसामा की सुरक्षा में कई सालों तक तैनात रहता है.

आलिया भट्ट स्टारर ‘राजी’ की शूटिंग खत्म

आलिया भट्ट के फैंस को अब उनकी कश्मीर की वादियों वाली खूबसूरत तस्वीरें देखने को नहीं मिलेंगी. दरअसल आलिया कश्मीर में मेघना गुलजार की ‘राजी’ की शूटिंग कर रहीं थीं. लेकिन अब फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. आलिया ने ट्विटर पर इसकी फोटो भी शेयर की.

फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू हुई थी. आलिया तबसे ही लगातार फिल्म की अपडेट्स सोशल मीडिया के जरिए देती रहती हैं. फिल्म में आलिया भट्ट के साथ लीड में विकी कौशल हैं.

साथ आएंगे महेश बाबू और राजामौली

बहुत जल्द साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू और बाहुबली के डॉयरेक्टर एस एस राजामौली एक साथ काम करने जा रहे हैं. पिछले दो दशकों से फैंस के दिलों पर छाए महेश बाबू और राजामौली का ये प्रोजेक्ट अगले साल लॉन्च होगा.

महेश बाबू अपनी आने वाली फिल्म ‘स्पाइडर’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान एक इवेंट में उन्होंने राजामौली के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बताया. हांलाकि अभी राजामौली ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

स्पाइडर 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है. यह बाहुबली के बाद साउथ की सबसे बड़ी फिल्म है. दुनिया भर में तकरीबन 3000 स्क्रीन्स के साथ रिलीज फिल्म तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज हो रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×