लाइका प्रोडक्शंस के तले बन रही सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की अपकमिंग साइंस-फिक्शन तमिल फिल्म 'रोबोट 2.0' का प्रमोशन जोर-शोर से शुरू हो गया है. कुछ दिन पहले यह खबरें आ रही थीं कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म का प्रमोशन पूरी दुनिया में हॉट एयर बैलून से करेंगे.अक्षय ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के कुछ वीडियोज शेयर किए हैं जिसमें रजनीकांत और अक्षय कुमार की तस्वीर को लॉस एंजेलिस शहर में हॉलीवुड साइन बोर्ड के पास हॉट एयर बैलून के जरिए उड़ाया गया है.
अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही यह फिल्म 400 करोड़ रुपये की लागत से बनी है. प्रचार के लिए बैलून लंदन, दुबई और ऑस्ट्रेलिया जैसे शहरों में उड़ेगा.उन्होंने कहा कि कई भारतीय शहरों में भी बैलून ले जाने की योजना है, जहां जाने-माने सितारे इस प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
डायरेक्टर एस. शंकर की फिल्म ‘2.0’ 2010 में आई उनकी तमिल ब्लॉकबस्टर रोबोट (एंथिरन) का सिक्वल है. इस फिल्म में अक्षय कुमार विलन के रूप में दिखाई देंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)