ADVERTISEMENTREMOVE AD

Man vs Wild में रजनीकांत का एक्शन देख लोग बोले-कोरोना भूल जाओगे

सोशल मीडिया पर रजनीकांत और मैन वर्सेज वाइल्ड की इस सीरीज की लोग जमकर तारीफें कर रह रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डिस्कवरी चैनल के मशहूर टीवी शो मैन वर्सेज वाइल्ड में इस बार सुपरस्टार रजनीकांत नजर आए. 23 मार्च को टेलीकास्ट हुए इस शो में रजनीकांत की बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई. फिल्मों में एक्शन सीन के बाद रजनीकांत के कूल और एडवेंचर स्टंट ने लोगों का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर रजनीकांत और मैन वर्सेज वाइल्ड की इस सीरीज की लोग जमकर तारीफें कर रह रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक यूजर का कहना है कि 70 की उम्र में ये सब करना मुश्किल होता है, लेकिन रजनीकांत इस उम्र एडवेंचर कर रहे हैं. ये बहुत इंस्पिरेशनल है.

एक यूजर ने इसे पीएम मोदी के शो से भी बेहतर बताया. मैन वर्सेज वाइल्ड की स्पेशल सीरीज में पीएम मोदी भी शिरकत कर चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक यूजर का दावा है कि रजनीकांत का ये शो देखकर आप देश में चल रही खतरनाक बीमारी कोरोना को भी एक पल के लिए भूल जाएंगे.

एक यूजर ने कहा कि इस शो में रजनीकांत को देखना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा एडवेंचर है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर तारीफों की झड़ी लगाने वालों में शामिल निखिल नाम के एक यूजर लिखते हैं कि रजनीकांत के इस शो ने उनका दिन बना दिया. वो एक सुपरस्टार हैं.

इस शो में रजनीकांत ने भारत समेत दुनिया भर में साफ पानी की समस्या पर बात की. उन्होंने बताया कि भारत के 70 गांवों में साफ पानी नहीं आता जिसकी वजह से लगभग 500 बच्चों की डायरिया से हर साल जान जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रजनीकांत का ये शो मैन वर्सेज वाइल्ड का ये नया एपिसोड कर्नाटक के बंडीपुर जंगल में शूट किया गया है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीयर ग्रिल्स के साथ मैन वर्सेज वाइल्ड शूट किया था. इस शो को डिस्कवरी नेटवर्क के चैनलों पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों में दिखाया गया था. मैन वर्सेज वाइल्ड की इस सीरीज में पीएम मोदी ने पशु संरक्षण और पर्यावरण परिवर्तन से जुड़े मैसेज दिए थे.

यह भी पढ़ें: Man vs Wild with Rajinikanth: मैन वर्सेज वाइल्ड शो देखें लाइव

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×