ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt की शादी में क्या-क्या हुआ, यहां जानिए पूरी डिटेल

रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर की बड़ी-सी फोटो शादी की जगह पर लगाई गई

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी में क्या-क्या हुआ. यह जानने को सभी उत्सुक हैं. कपूर परिवार के एक बेहद करीबी सूत्र से इस शादी के अंदर की हलचल की जानकारी शेयर की. आप भी पढ़िए वह हलचल.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • सात फेरों से पहले आलिया और रणबीर ने मिलकर कपूर परिवार के कुल देवता की पूजा की. जिसको लेकर निर्देश उन्हें नीतू कपूर और रणबीर की बुआ रीमा जैन देती रहीं.

  • करीना कपूर, करिश्मा कपूर अपनी आंटी नीतू के साथ सुबह के हल्दी फंक्शन में कुछ पंजाबी लेडी संगीत भी गाती दिखी थीं.

  • रणबीर के दोस्त आकाश अम्बानी अपनी पत्नी श्लोका अंबानीके साथ यहां पहुंचे. आकाश को फॉरेन ट्रिप पर जाना था, पर प्लान कैंसल कर वे यहां पहुंचे.

  • महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट अपने पिता का ख्याल रखते रहे.

  • रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर की बड़ी-सी फोटो शादी की जगह पर लगाई गई है. इसे फूलों से सजाया दिया गया था.

  • रणबीर कपूर की जब साफा बंधन रस्म हुई तो तब नाच गाने और भंगड़े का माहौल परवान चढ़ गया, सैफ अली खान ने भी इस मौके पर खूब कदम थिरकाए.

  • फेरे के दौरान ही रणधीर कपूर बोले उठे- 'चिंटू वुड बी वेरी हैप्पी'

  • रणबीर को जब नीतू कपूर ने टीका लगाया तो उसके बाद कपूर खानदान की परंपरा के अनुसार कपूर खानदान की लेडीज ने दूल्हे की नजर भी उतारी.

  • पंडितों का एक दल इस शादी केा कराने के लिए आया हुआ था. किसी अन्य शादी के समान ही यहां भी मंत्रोच्चार का पूरा माहौल था.

  • इस शादी में करण जौहर को खास एक्टिव देखा गया. वह कल के और आज के फंक्शन में कुछेक बार इमोशनल भी हो गए थे और रोने भी लगे थे. इस पर इंडस्ट्री की उनके दोस्त सैफ करीना ने कहा-'ओ कम ऑन करण', कुछ दाेस्त तो उनके इमोशन को रोकने मजाकिया अंदाज में बातें भी करने लगे.

  • रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में शामिल होने के लिए रणबीर की आंटी शम्मी कपूर की पत्नी नीला देवी कपूर भी खास तौर पर आई थीं. उनकी उम्र देखते हुए नीतू कपूर उनको खास ख्याल रख रही थीं.

  • माहौल पंजाबी था, ज्यादातर लेडीज पंजाबी में ही बात करते हुए स्पाॅट की गईं. केवल कपूर्स और भट्ट फैमिली की यंग जनरेशन ही इंग्लिश कम्यूनिकेशन से डील कर रहे थे, बाकी सभी ओर पंजाबी की गूंज थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×