ADVERTISEMENTREMOVE AD

रणवीर के बिंदास बोल: मैं 200% ‘पद्मावती’ और भंसाली के साथ 

अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रनवीर सिंह ने फिल्म को लेकर अपनी राय बताई है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज तमाम विरोध के बीच टल गई है. लेकिन फिल्म का विरोध अब भी जारी है. ऐसे में पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह ने फिल्म को लेकर अपनी राय बताई है. रणवीर का कहना है कि वो 200% अपनी फिल्म और निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां देखिए रणवीर ने क्या कहा?

रनवीर सिंह ने ये भी कहा है कि संवेदनशील हालात को देखते हुए कहा गया है कि इस मैं कुछ भी ना बोलूं. जो कुछ भी कहा जाना होगा वो प्रोड्यूसर ही कहेंगे.

0

भंसाली लोगों की भावनाओं से खेलने के आदी हैं: आदित्यनाथ

इससे पहले मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भंसाली जन भावनाओं से खेलने के आदी हो चुके हैं. किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, चाहे वह संजय लीला भंसाली हों या फिर कोई और हो.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे लगता है अगर, फिल्म और उसके कलाकारों को धमकी देने वाले दोषी हैं तो ये भंसाली भी कम दोषी नहीं हैं.

फिल्म की रिलीज पर योगी ने साफ किया है वो अपने पुराने स्टैंड पर कायम हैं. उन्होंने कहा -हमने सूचना प्रसारण मंत्रालय को इस संबंध में लेटर लिखा है, इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने भी साफ किया है कि सेंसर बोर्ड को इस फिल्म को लेकर फैसला लेना चाहिए.

क्यों हो रहा है विरोध?

आरोप है कि फिल्म में इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि वो रानी पद्मावती को देवी के तौर पर पूजते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में राजस्थान के लोगों की धार्मिक भावनाओं को नजरंदाज किया गया है.

मांग की जा रही थी कि फिल्म को या तो बैन किया जाए या फिल्म के विवादित हिस्से को हटाने के बाद ही ये बड़े पर्दे पर दिखाया जाए. प्रदर्शनकारियों ने ये भी मांग की है कि पहले ये फिल्म उन्हें दिखाई जाए. उनका कहना है कि इससे पता चल सकेगा कि ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है या नहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×