ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड में 31 साल पूरे होने पर सलमान ने शेयर की बचपन की तस्वीर

सलमान खान ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल पूरे होने पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की. सलमान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा- इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का बहुत- बहुत शुक्रिया, जिन्होंने मुझे 31साल तक सपोर्ट और प्यार दिया. खासकर इस 31 साल के सफर में अपने फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैंने प्यार कियाथी सलमान की पहली हिट फिल्म

सलमान खान ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए, कई फिल्में बुरी तरह पिटी तो वहीं पिछले कुछ सालों से सलमान बॉक्स ऑफिस के सुल्तान बनकर उभरे हैं. फिल्में हिट कराने के लिए सलमान का नाम ही काफी होता है. उनकी हिट फिल्मों में वॉटेंड, सुल्तान, दबंग, बॉडीगार्ड, बजरंगी भाई जान है.

ये भी पढ़ें- ‘चुलबुल पांडे’ 20 दिसंबर को आ रहे हैं, खुद सलमान ने किया कंफर्म

जून में सलमान की फिल्म ‘भारत’ रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट रही. फिलहाल सलमान ‘दबंग-3’ की शूटिंग में बिजी हैं, जो इसी साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है. सलमान 'दबंग 3' में दो लुक में नजर आएंगे. इनमें से एक युवा चुलबुल पांडे का किरदार होगा, जबकि दूसरा किरदार मौजूदा चुलबुल पांडे का होगा. युवा चुलबुल को परदे पर उतारने के लिए सलमान अपना वजन भी घटा रहे हैं.

फिल्मों के अलावा सलमान रिएलिटी शो बिग बॉस को भी होस्ट करते हैं, जिसके लिए वो करोड़ों रुपये की फीस लेते हैं. सितंबर में एक बार फिर बिग बॉस शुरू हो रहा है, जिसे सलमान एक बार फिर होस्ट करने के लिए तैयार हैं.
सलमान खान ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी.
बिग बॉस 13 का प्रोमो 
(फोटो: ट्विटर)

सलमान के संजय लीला भंसाली के साथ भी फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में काम करने की खबर है, हांलाकि अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल इस फिल्म का प्लान टाल दिया गया है.

ये भी पढ़ें- ‘चुलबुल पांडे’ 20 दिसंबर को आ रहे हैं, खुद सलमान ने किया कंफर्म

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×