सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का फैंस बड़ी बेसब्री सें इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के पोस्टर, टीजर और गानें सलमान लगातार अपनें फैंस के लिए शेयर कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान 65 साल के बुजुर्ग के किरदार में भी नजर आने वाले हैं. सलमान अपना ये लुक सोशल मीडिया पर शेयर भी कर चुके हैं. इस किरदार में ढलने के लिए सलमान को ढाई घंटे तक मेकअप करना पड़ता था.
सलमान के इस ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात करते हुए फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने कहा-
यह एक कठिन काम था और इस प्रक्रिया के लिए बहुत धर्य की जरूरत थी. सलमान को एक बूढ़ा दिखाने के लिए करीब ढाई घंटे का वक्त लगता था. इस लुक के लिए उन्हें 20 अलग-अलग तरह की मूंछें और दाढ़ियों को ट्राय करना पड़ा.
कुछ दिन पहले सलमान अपने बुजुर्ग वाले लुक को शेयर करते हुए लिखा था-
जितने सफेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में हैं. उससे कही ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी है.
भारत’ 2014 में आई कोरियन फिल्म ‘ऑड टू माई फादर’ की रीमेक बताई जा रही है. फिल्म में सलमान - कटरीना के अलावा दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे. ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. सलमान इस फिल्म में 25 साल के नौजवान से लेकर 65 साल के बुजुर्ग के किरदार में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- ‘भारत’ का पोस्टर, 25 साल के नौजवान से 65 साल के बुजुर्ग तक सलमान
सलमान खान ने ‘भारत’ का एक मोशन पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर में सलमान ने अपने पांच लुक शेयर किए थे. जिसमें उन्होंने 1964, 1970, 1985, 1990 और 2010 का लुक शेयर किया है. पांचों लुक में सलमान अलग-अलग अंदाज में दिख रहे हैं. 1964 वाले लुक में सलमान काफी यंग नजर आ रहे हैं, वहीं 2010 वाले लुक में वो 65 साल के बुजुर्ग की तरह दिख रहे हैं. भारत में सलमान के कई रंग नजर देखने को मिलेंगे. ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.
ये भी पढ़ें- सलमान की फिल्म ‘भारत’ में दिशा पटानी की साड़ी पर डिजाइनरों में बहस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)