ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख खान ने G20 अध्यक्षता की सफलता पर PM मोदी को दी बधाई,कहा- आपके नेतृत्व में...

Shah Rukh Khan ने G20 शिखर सम्मेलन पर पीएम नरेंद्र मोदी के पोस्ट को रीट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुपर स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक तरफ अपनी लेटेस्ट फिल्म, 'जवान' (Jawan) की सफलता का आनंद ले रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के सफल आयोजन पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई भी दी है. शाहरुख ने G20 शिखर सम्मेलन पर पीएम नरेंद्र मोदी के पोस्ट को रीट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शाहरुख ने लिखा,

"PM मोदी जी को G20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए बधाई. हर भारतीय के दिल में सम्मान और गौरव की भावना पैदा की है. सर, आपके नेतृत्व में हम अलगाव में नहीं बल्कि एकता में समृद्ध होंगे. एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य..."

बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' कई गंभीर मुद्दों को छूती है, जिसमें किसानों की आत्महत्या और हेल्थकेयर सिस्टम भी शामिल हैं. साथ ही फिल्म के एक मोनोलॉग में शाहरुख खान का किरदार वोट किसे दें पर बात करता दिखाई दे रहा है.

अनुपम खेर ने भी दी है पीएम मोदी को बधाई

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम मोदी को जी20 लीडरशिप समिट के लिए किए गए 'विस्तृत इंतजामों' के लिए बधाई दी. 68 वर्षीय एक्टर ने जी20 शिखर सम्मेलन का नेतृत्व करने के लिए पूरे भारत को बधाई भी दी. उन्होंने आगे कहा कि भारत के तहत, G20 लोकतांत्रिक हो गया है क्योंकि यह अब हर किसी का G20 है.

बता दें कि रविवार, 10 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को G20 की अध्यक्षता सौंप दी है और नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के समापन की आधिकारिक घोषणा भी हो गई है.

रविवार को जी20 नेताओं ने भारत मंडपम के साउथ प्लाजा में एक वृक्षारोपण समारोह में भाग लिया और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट भी गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×