पद्मावती पर निर्णय लेने के लिए सीबीएफसी सही संस्था: शाहिद
फिल्म पद्मावती के भविष्य का फैसला अब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के हाथों में है. इस फिल्म के एक्टर शाहिद कपूर का कहना है कि अब फिल्म सही अथॉरिटी के पास है और उन्हें उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही रिलीज होगी. संजय लीला भंसाली की यह फिल्म पहले एक दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सीबीएफसी द्वारा विस्तृत जानकारी के साथ दोबारा आवेदन करने की मांग के बाद निर्माताओं ने खुद ही फिल्म की रिलीज की तारीख को आगे बढ़ा दिया था.
शाहिद ने कहा कि यह अच्छा है फिल्म वहीं वापस आ गई जहां से हमने शुरू किया था. निर्णय लेने के लिए सीबीएफसी सही निकाय होना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही हमें एक निर्णय मिलेगा. शाहिद कपूर ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "मैंने उड़ता पंजाब के साथ भी कई तरह की समस्याएं देखीं और बाद में फिल्म रिलीज हुई. सभी लोगों ने इस फिल्म को देखा और पसंद किया. मुझे विश्वास है कि ऐसा ही पद्मावती के साथ भी होगा.”
बिग बॉस: बंदगी बेघर, ग्रुप में बंटे घरवाले
बिग बॉस सीजन 11 के नौंवे हफ्ते में बंदगी कालरा घर से बेघर हो गई हैं. बाहर ले जाने से पहले सलमान ने पुनीश और बंदगी को एक अलग कमरे में भेजकर उनको बिग बॉस में अभी तक की जर्नी की वीडियो दिखाई. जिसे देखने के बाद पुनीश-बंदगी बहुत इमोशनल हो गए. बिग बॉस के घर में लव त्यागी को एक और मौका मिल गया है. पुनीश-बंदगी के मुकाबले लव को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं.
दो ग्रुप में बंटा बिग बॉस का घर इस हफ्ते तीन ग्रुप में बंटता दिखाई दिया. शिल्पा के ग्रुप से अर्शी और आकाश ने अलग होकर अपना अलग ग्रुप बना लिया है. पूरा हफ्ते अर्शी और आकाश का शिल्पा पर कमेंट करते हुए निकल गया. जहां अर्शी पहले शिल्पा को अपनी मां मानती थी, अब सारे रिश्ते खत्म कर दिए हैं.
भारत के सिनेमाई इतिहास के दस्तावेजीकरण में मदद करेंगे बिग बी
सदी के महानायक अमतिाभ बच्चन ने कहा है कि वह भारत के सिनेमाई इतिहास को दस्तावेज में पिरोने के किसी भी प्रयास में मदद करने को तैयार हैं. अमिताभ ने शनिवार को एस.एम.एम औसजा, करण बाली, राजेश देवराज और तनुल ठाकुर द्वारा लिखी गई एक किताब 'बॉलीवुड-द फिल्म्स! द सॉन्गस! द स्टार्स!' का विमोचन किया. यह एक फोटो गाइड और कॉफी टेबल बुक है, जो भारत के तड़क-भड़क वाले शहर को श्रद्धांजलि है. किताब कुछ दिग्गज अभिनेताओं, फिल्मों और गीतों के बारे में सामान्य ज्ञान और तथ्यों से भरी है.
अमिताभ ने कहा, "भविष्य में, अगर औसजा या अन्य कोई हमारे इतिहास को लिखने या इसके बारे में बात करता है तो मैं आगे बढ़कर उनकी मदद और सहयोग करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा. मुझे बहुत गर्व है कि औसजा ने मुझे किताब की भूमिका लिखने की जिम्मेदारी सौंपी और यह किताब बिल्कुल वही है, जो मैंने किताब के बारे में व्यक्त किया है, वह समय भाग रहा है."
रिचा चड्ढा ने पीछा कर रहे बाइक सवार फैंस को फटकारा
अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने बाइक से उनका पीछा करने वाले कुछ फैंस को फटकार लगाई. रिचा चड्ढा ने ट्वीट किया, "बांद्रा में कुछ अति उत्साहित फैंस ने बाइक पर मेरा पीछा किया. आप सड़क पर पैदल चलने वालों और अन्य वाहनों की सुरक्षा के लिए खतरा हो. फोटो खिंचाने के लिए पूछने का यह कोई तरीका नहीं होता. सुधर जाइये."
मशहूर हस्तियों के ऑटोग्राफ और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस अक्सर उनका पीछा करते हैं, चाहे वे कहीं भी हों. पिछले महीने मुंबई पुलिस ने अभिनेता वरुण धवन के नाम चालान जारी किया था, क्योंकि उन्होंने एक प्रशंसक के साथ अपनी कार में से सेल्फी ली थी. उन्होंने अपनी कार की खिड़की से निकलर ऑटो रिक्शा में यात्रा कर रही अपनी प्रशंसक के साथ सेल्फी ली थी. हालांकि वरुण ने बाद में अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी मांगते हुए कहा था कि अगली बार से मैं सुरक्षा को अपने दिमाग में रखूंगा और इस चीज को बढ़ावा नहीं दूंगा."
चीनी फिल्म महोत्सव में भारतीय बाल फिल्म ने जीते पुरस्कार
हिंदी फिल्म 'गौरू : साहस की यात्रा' ने 13वें चाइना इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दो पुरस्कार जीते हैं. चिल्ड्रेन्स फिल्म सोसायटी, इंडिया (सीएफएसआई) ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि बाल अभिनेता ऋत्विक साहोर ने अभिनय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार जीता है, जबकि गायिका-अभिनेत्री इला अरुण को फिल्म में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रौढ़ कलाकार का खिताब मिला है. इस फिल्म का निर्माण सीएफएसआई ने किया है.
यह फिल्म 13 साल के एक बच्चे की कहानी है, जिसका नाम गौरू है. इस फिल्म को राजस्थान में शूट किया गया है. फिल्म का निर्देशन रामकृष्णन नंदराम चोयाल ने किया है. गौरू अपनी बीमार दादी को उनके गांव ले जाता है, हालांकि उसने कभी गांव को देखा नहीं है. फिर भी वो राजस्थान के रेतीले इलाके में अपनी यात्रा पूरी करता है.
दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर देगी कृति सैनन की अगली फिल्म
अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि उनकी अगली फिल्म 'अर्जुन पटियाला- लार्जर दैन लाइफ' लोगों को मुस्कुराने पर मजबूर कर देगी. इस साल फिल्म 'बरेली की बर्फी' के साथ सिनेप्रेमियों का दिल जीतने वाली कृति अपनी नई फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित हैं.
कृति ने बताया, "फिलहाल मैं केवल 'अर्जुन पटियाला' की बात कर सकती हूं, जिसमें दिलजीत दोसांझ हैं. इसमें कॉमेडी की भरमार है, जो आपको मुस्कुराने, हंसने और ठहाका लगाने पर मजबूर कर देगी." उन्होंने कहा कि वह बेहद उत्साहित हैं क्योंकि वह दिलजीत के साथ पहली बार काम काम कर रही हैं और वह बेहतरीन एक्टर हैं. फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)