‘सरदार मैंने आपका नमक खाया है’
रमेश सिप्पी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ में ये डायलॉग बोलने वाले कालिया ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर विजू खोटे का ये डायलॉग हिंदी सिनेमा के यादगार डायलॉग्स में से एक है. 30 सितंबर की सुबह 77 साल के विजू खोटे ने आखिरी सांस ली. वो पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे थे.
विजू खोटे ने 1964 में फिल्मी दुनिया में एंट्री की थी. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया. ‘शोले’ के अलावा उन्हें ‘अंदाज अपना अपना’ में उनके रोल के लिए भी जाना जाता है.
विजय खोटे का जन्म 1945 में हुआ था, उन्होंने करीब 300 हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया, लेकिन उनको असली पहचान फिल्म शोले में कालिया के रोल से मिली. ‘शोले’ फिल्म का एक आइकॉनिक सीन है, जिसमें गब्बर कालिया से पूछता है तेरा क्या होगा कालिया? तो कालिया डरते हुए कहता है 'सरदार मैंने आपका नमक खाया है'. कालिया के जवाब पर गब्बर कहता है. अब गोली खा और अचानक कालिया को गोली मार देता है.
सलमान खान और आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में विजू खोटे रॉबर्ट के किरदार में नजर आए थे.
विजू खोटे आखिरी बार 2005 में फिल्म पहचान में नजर आए थे. विजू खोटे की हिट फिल्मों में शोले, याराना, कर्ज, नमक हलाल, पुकार, नगीना, आखिरी रास्ता, घायल, दिल, दामिनी और अंदाज अपना अपना है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)