ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sidharth-Kiara Wedding: एक पंजाबी तो दूसरा सिंधी, कपल के फैमिली में कौन-कौन?

Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding:कियारा के सौतेले नाना थे अशोक कुमार, 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे कपल.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की शादी को लेकर चर्चा जोरों पर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace) में सात फेरे लेगा. ऐसे में बताते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के परिवार में कौन कौन हैं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि सिंधी परिवार से ताल्लुक रखने वाली कियारा आडवाणी की शादी पंजाबी घर में होने जा रही है.

पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी, 1985 को दिल्ली की एक पंजाबी फैमिली में हुआ. सिद्धार्थ के पिता सनी मोंटी मल्होत्रा पेशे से नेवी ऑफिसर रह चुके हैं, वहीं उनकी मां रिम्मा मल्होत्रा हाउसवाइफ हैं. दो भाईयों में सिद्धार्थ सबसे छोटे हैं. उनके बड़े भाई का नाम हर्षद मल्होत्रा है. वहीं घर वाले सिद्धार्थ को प्यार से 'सिड' बुलाते हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा के बड़े भाई हर्षद मल्होत्रा की शादी पूर्णिमा मल्होत्रा से हुई है और उनका एक बेटा भी है. जिसका नाम अधिराज मल्होत्रा है.

सिद्धार्थ ने अपनी शुरुआती पढ़ाई डॉन बॉस्को स्कूल, दिल्ली एवं नेवी चिल्ड्रेन स्कूल, दिल्ली से की. उसके बाद उन्होंने दिल्ली के शहीद भगत सिंह कॉलेज से अपनी आगे की पढ़ाई की और बीकॉम (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की.

0

दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं सिड

  • साल 2013 में उन्हें मोस्ट प्रॉमिसिंग डेब्यू मेल के लिए अवार्ड, साउथ अफ्रीका इंडिया फिल्म एंड टेलीविजन अवार्ड फॉर डेब्यू एक्टर ऑफ द ईयर-पुरुष फॉर स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया.

  • साल 2014 में सिद्धार्थ मल्होत्रा को रोमांटिक फिल्म में सबसे मनोरंजक अभिनेता के तौर पर एंटरटेनर ऑफ द ईयर की तरफ से 'बिग स्टार एंटरटेनमेंट पुरस्कार' से नवाजा गया.

  • साल 2022 में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म शेरशाह के लिए 'दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पुरस्कार' से सम्मानित किया गया.  

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कियारा का फिल्म इंडस्ट्री से रहा है पुराना नाता 

31 जुलाई, 1992 को मुंबई में पैदा हुई कियारा आडवाणी की मां जेनेवीव जाफरी हैं, जो पेशे से एक शिक्षक हैं, हालांकि उन्होंने एड फिल्मों में भी काम किया है. बता दें कि जेनेवीव जाफरी के पिता लखनऊ के एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते थे और जबकि मां एक ब्रिटिश ईसाई थीं. हालांकि कियारा आडवाणी के पिता जगदीप आडवाणी एक बिजनेसमैन हैं जो सिंधी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वहीं कियारा का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम मिशाल आडवाणी है, जो कि एक म्यूजीशियन है.

कियारा के सौतेले नाना हैं अशोक कुमार

कियारा अपने ननिहाल के जरिए कई फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से जुड़ी हैं. उनकी मौसी शाहीन जाफरी एक मॉडल हैं. इसके अलावा डायरेक्टर दादा मुनी यानी अशोक कुमार उर्फ कुमुदलाल गांगुली कियारा की सौतेले नाना हैं. दरअसल, अशोक कुमार की बेटी भारती गांगुली जेनेवीव आडवाणी की सौतेली मां हैं.

कियारा आडवाणी की पढ़ाई मुंबई में कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से हुई थी, फिर उन्होंने जय हिंद कॉलेज फॉर मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएशन किया.

उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में फिल्म फगली से की थी. धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी में उनके अभिनय की काफी सराहना हुई थी. कियारा ने कबीर सिंह, गुड न्यूज, शेरशाह और भूल भुलैया-2 जैसी कई हिट फिल्में दी है. कियारा नेटफ्लिक्स सीरीज लस्ट स्टोरीज में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा कियारा फिल्म गोविंदा नाम मेरा में नजर आईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म ‘फुगली’ के रिलीज से पहले बदला अपना नाम

बता दें कि कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है. हालांकि अभिनेत्री ने अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘फुगली’ की रिलीज से पहले 2014 में अपना नाम बदलकर कियारा रख लिया. दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री में पहले से ही एक आलिया मौजूद थीं जिसके कारण कियारा ने अपना एक ऐसा नाम चुना जो पहले से फेमस नहीं था.अपनी दूसरी फिल्म से वो सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगीं और उसके बाद से ही वो फेमस हो गई. कहा जाता है कि कियारा ने अपना नाम सलमान खान के कहने पर बदला है क्योंकि सलमान खान और कियारा की मां और मौसी दोनों ही एक साथ बड़े हुए हैं और दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है.

हालांकि साल 2019 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कियारा ने इंडस्ट्री में अपना नाम बदलने की वजह बताई थी. कियारा ने कहा था कि उनका नया नाम ‘कियारा’ फिल्म अंजाना अनजानी में प्रियंका चोपड़ा के किरदार कियारा से प्रेरित है.
  • भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए जी सिने अवार्ड्स – तेलुगु, एशियाविजन अवार्ड्स, इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स, निकलोडियन किड्स च्वाइस अवार्ड्स इंडिया अवार्ड्स मिले हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×