इंस्टाग्राम स्टार रावडी भाटी (Rowdy Bhati) उर्फ रोहित भाटी की ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे में मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि मंगलवार को आधी रात वो अपने दोस्तों के साथ पार्टी करके वापस लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. भाटी खुद कार चला रहे थे, उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई उनके सिर में गंभीर चोट आई थी, अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई वहीं हादसे में उनके दो दोस्त भी घायल हुए हैं.
बीटा-2 थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि सोमवार तड़के साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि एक स्विफ्ट कार चुहड़पुर अंडरपास के नजदीक पेड़ से टकरा गई है, कार में तीन युवक सवार हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को जिम्स हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पर इलाज के दौरान भाटी की मौत हो गई.

खुद कार चला रहे थे Rowdy
(फोटो: क्विंट)
कौन थे Rowdy Bhati?
Rowdy Bhati सोशल मीडिया स्टार थे, उनके इंस्टाग्राम पर 911K फॉलोअर थे. उनके एक्सीडेंट वाले दिन उनके पोस्ट किया गया आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ये एक रील था, जिसका कैप्शन लिखा था- 'भाई प्यार में'
Rowdy Bhati अपने इंस्टाग्राम पर अपने वीडियोज और रील अपलोड किया करते थे, जिसे लोग काफी पसंद करते थे, महज 25 साल की उम्र में वो काफी मशहूर हो गए थे. कभी गाते हुए तो डांस करते उनके वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते थे.
उनके फैंस ने उनके नाम से भी कई अकाउंट बना रखे हैं. यू-ट्यूब पर भी उनके कई एक्टिंग, डायलॉग और गाने के वीडियो हैं, उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया लोग उनकी याद में उनके पुराने वीडियोज शेयर कर रहे हैं.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)