ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैपी बर्थडे: मनोज तिवारी के सदाबहार गीत अभि‍यो ‘जान मारेली’

मनोज तिवारी के भोजपुरी गीतों ने बरसों तक पूर्वांचल के साथ-साथ पूरी हिंदी पट्टी में धूम मचाई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अपने भोजपुरी गीतों के जरिए लोगों के दिल में जगह बनाने वाले मनोज तिवारी का आज बर्थडे है. गायकी की सीढ़ियां तेजी से चढ़ते हुए वे बीजेपी सांसद बन चुके हैं. भले ही वे राजनीति में लंबी पारी खेलने को तैयार दिखते हों, पर उनके गाए भोजपुरी गीत तो अब भी लोगों के कानों में 'मिसरी' घोल रहे हैं.

मनोज तिवारी के गीतों ने बरसों तक पूर्वांचल के साथ-साथ पूरी हिंदी पट्टी के घरों में खूब धूम मचाई. एक समय तो उनके कुछ खास गाने लोगों के सिर चढ़कर इस कदर बोलते थे कि उनके बिना कोई भी बारात दुल्‍हन के दरवाजे तक पहुंच ही नहीं पाती थी.

नए-नए प्‍यार में पगे किसी आशिक का क्‍या हाल होता है, यह भी मनोज तिवारी के गीतों से साफ-साफ बयां हो जाता है. हां, उन्‍होंने भक्‍ति सागर में भी भरपूर गोते लगाए हैं.

हम यहां उनके चुनिंदा लोकप्रिय गीत पेश कर रहे हैं. इन गीतों का आनंद लीजिए और एक बार फिर से पुराने दिनों में खो जाइए...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बगलवाली जान मारे ली

चट दनी मार देली खींच के तमाचा

इ लइकी हिया हाई वोल्‍टेजवाली करंट मारेली

ए दरभंगिया भउजी

सामने वाली से नयना चार हो गइल

ऊपरवाली के चक्‍कर में

जिय हो बिहार के लाला

दुर्गाजी आइल बाड़ी सिंह पर सवार हो

(क्‍व‍िंट हिंदी पर यह आलेख पहली बार 1 फरवरी, 2016 को प्रकाशित हुआ था. मनोज तिवारी के बर्थडे पर हम इसे पाठकों के लिए फिर से पेश कर रहे हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×