'द जोया फैक्टर' का पहला गाना रिलीज हो गया है. गाने की शुरुआत शाहरुख खान की आवाज से होती है. गाने के बोल हैं- ‘बिल्ली रास्ता काट गई तो...बनते-बनते बिगड़ा काम.’ जोया को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लकी चार्म माना जाता है और आखिरकार इस विश्वास की वजह से, जोया की तरफ हर किसी का नजरिया बदल जाता है.
द जोया फैक्टर’ की कहानी अनुजा चौहान के नॉवेल ‘द जोया फैक्टर’ पर आधारित है. नॉवेल की कहानी एक लड़की की है, जो इंडियन क्रिकेट टीम के लिए लकी मानी जाती है. फिल्म में दलकीर सलमान लीड रोल में दिखाई देंगे. यह फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी.
गाने को शंकर महादेवन और रघुवीर यादव ने गाया है. गाने के बोल अमित भट्टाचार्य ने लिखे गए हैं, फिल्म को संगीत शंकर एहसान लॉय ने दिया है. 'द जोया फैक्टर' एक ऐड एजेंट की कहानी है, जो क्रिकेट टीम के कप्तान निखिल खोड़ा से मुलाकात करने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम में ढेर सारा गुड लक अपने साथ लेकर आती है. जिसके बाद टीम की किस्मत बदल जाती है और वो हर मैच जीतने लगते हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है और फॉक्स स्टार हिंदी इसे प्रोड्यूस कर रहे है.
सोनम कपूर इससे पहले 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' फिल्म में नजर आई थीं, जो कुछ खास नहीं चली थी, लेकिन फिल्म के सब्जेक्ट को दर्शकों ने काफी सराहा था. इस फिल्म में सोनम के पिता अनिल कपूर ने उनके पिता का किरदार निभाया था.
यह भी पढ़ें: ‘द जोया फैक्टर’ का पोस्टर रिलीज, देवी के अवतार में सोनम कपूर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)