ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनू निगम ने मुंडवाए बाल, कहा- मैं धर्मनिरपेक्ष हूं

अजान पर किए गए ट्वीट के बाद सोनू निगम लगातार विवादों में हैं. सोनू ने अपने बाल मुंडवा लिए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अजान के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर किए ट्वीट के बाद सिंगर सोनू निगम लगातार विवादों में हैं. सोनू निगम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने बाल मुंडवा लिए हैं.

अपने विवादित ट्वीट के बाद ही सोनू कई लोगों के निशाने पर हैं. पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद शाह कादरी ने ऐलान किया था कि जो सोनू निगम का मुंडन करेगा और उसे जूतों की माला पहनाएगा, उसे वो 10 लाख रुपये इनाम देंगे.

सोनू निगम ने भी कादरी का जवाब देते हुए ट्वीट किया था, ''आज 2 बजे अलीम मेरे घर आकर मुझे गंजा करेगा, अपने 10 लाख रुपये तैयार रखना मौलवी’'.

सोनू ने तमाम मीडिया को भी बुलाया था और सबके सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अपने बाल मुंडवा लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मैं धर्मनिरपेक्ष हूं, मैं हर धर्म को मानता हूं, लेकिन धर्म के नाम पर होने वाली गुंडागर्दी मुझे पसंद नहीं है.''

बाद में सोनू ने सफाई देते हुए कहा कि वे मुस्लिम विरोधी नहीं हैं और उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया. सोनू ने कहा कि उन्‍होंने सिर्फ लाउडस्पीकर के शोर पर असहमति जताई थी. उन्होंने कहा कि इस तरह धर्म के नाम पर शोर मचाना गुंडागर्दी है.

सोनू ने कहा, ''मेरी राय ये है कि चाहे मस्जिद हो, मंदिर हो या गुरुद्वारा, वहां लाउडस्‍पीकर की कोई जरूरत नहीं है. लाउडस्‍पीकर का आविष्‍कार एडिसन की बिजली के बाद हुआ है, ये कोई धर्म का हिस्‍सा नहीं है, जो सदियों से चला आ रहा है. मेरी बात का बतंगड़ बनाया है. मेरे आस-पास कई लोग मुसलमान रहे हैं, रफी साहब मेरे पिता समान थे.''

सोनू ने कहा कि अगर उनसे कोई गलती हुई है, तो माफ कीजिए. वे एक सोशल टॉपिक पर बात कर रहा थे, जिसका धर्म का कोई लेना-देना नहीं है.

18 अप्रैल को सोनू निगम ने ट्वीट किया था कि सुबह लाउडस्पीकर से दी जाने वाली अजान से उनकी नींद खराब होती है और जब वह मुस्ल‍िम नहीं हैं, तो वह इस धार्मिक कट्टरता को क्यों बर्दाश्त करें, ऐसा करना तो सरासर गुंडागर्दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×