एक्टर सोनू सूद कोरोना की दूसरी लहर में भी मदद की गुहार लगाते लोगों का हौसला बनकर खड़े हैं. चाहे हॉस्पिटल बेड हों, ऑक्सीजन हो या फिर दवाइयां. हर तरह की मदद सोनू की तरफ से लोगों तक पहुंचाई जा रही है.
इसी बीच सोनू सूद ने अपने मोबाइल पर मदद के लिए आने वाले नोटिफिकेशंस का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह बिना रुके उनके फोन पर मदद के लिए नोटिफिकेशन आ रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर सोनू ने लिखा
हम आपकी मदद की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. अगर कोई देरी होती है या कुछ छूट जाता है तो माफ कर दीजिएगा.
इससे पहले सोनू ने ट्विटर पर लिखा कि मुसीबत के वक्त लोगों की मदद करना 100 करोड़ की फिल्म करने से ज्यादा संतुष्टि देता है. सोनू ने लिखा,
आधी रात को अगर आप किसी जरूरतमंद के लिए ऑक्सीजन का इंतजाम कर कुछ जानें बचाने में कामयाब हुए हैं, कसम खाता हूं ये 100 करोड़ की फिल्म का हिस्सा होने से कहीं ज्यादा संतुष्टि देता है. जब लोग अस्पतालों के सामने बेड के लिए खड़े हों, तब हम नहीं सो सकते.
हाल में सोनू सूद खुद भी कोविड-19 संक्रमित हो गए थे. एक हफ्ते आइसोलेशन में रहने के बाद वे रिकवर हो गए.
देश के अस्पतालों में ऑक्सीडन, बेड और दवाइयों की भारी कमी से लोग परेशान हैं. सोनू सूद के अलावा भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू भी उन बॉलीवुड हस्तियों में शामिल हैं जो मुश्किल घड़ी में लोगों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. ये तमाम लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स का इस्तेमाल लोगों की मदद के लिए कर रहे हैं और इससे लोगों को मदद भी पहुंच रही है. क्योंकि इन सेलिब्रिटीज का फैन बेस काफी ज्यादा है. जिसका फायदा वो सीधा जरूरतमंद लोगों को दे रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)