संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी को लेकर शाहरुख और दीपिका में खटपट होती दिख रही है. इसका कारण ये है कि शाहरुख ने बाजीराव मस्तानी को सीमित दर्शकों के लिए बनाई गई फिल्म बता दिया है.
अब दीपिका को तो शाहरुख की ये बात बिलकुल नागवार गुजरनी ही थी तो उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म पूरी दुनिया में पसंद किए जाने लायक है और सीमित दर्शकों के लिए बिलकुल भी नहीं है.
शाहरुख की फिल्म दिलवाले और दीपिका की बाजीराव मस्तानी इसी शुक्रवार 18 तारीख को रिलीज होने जा रही हैं जिससे बॉक्स ऑफिस पर एक तगड़ी लड़ाई होने की उम्मीद है.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक दीपिका ने शाहरुख के बयान पर ये कहा -
मैं ये नहीं जानती कि शाहरुख क्या कहना चाह रहे थे लेकिन मैं कह सकती हूं कि दोनों फिल्में एक दूसरे से काफी अलग हैं. मैंने रोहित शेट्टी और संजय लीला भंसाली दोनों निर्देशकों के साथ काम किया है और दोनों अपने दर्शकों को कुछ खास ही ऑफर करते हैं. इसलिए दोनों की तुलना नहीं की जा सकती.दीपिका पादुकोण, अभिनेत्री
इस पूरी बयानबाजी से परे अच्छी बात ये है कि इस हफ्ते दर्शकों को दो काफी अच्छी फिल्में देखने को मिलने वाली हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)