ADVERTISEMENTREMOVE AD

द ग्रेट खली की स्टूडेंट कविता दलाल को मिला ‘बिग बॉस’ का टिकट

पहली बार नेशनल रेसलर बुलबुल को हराकर सुर्खियों में आई थीं हार्ड केडी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेसलर कविता दलाल को ‘बिग बॉस’ में जाने का न्‍योता मिला है. कविता कॉन्‍ट‍िनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट में अपनी पहली फाइट में नेशनल रेसलर बुलबुल को हराकर चर्चा में आई थीं.

रिंग में ‘हार्ड केडी’ के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली कविता हरियाणा के जींद की रहने वाली हैं. वे खली से पहलवानी की ट्रेनिंग ले रही हैं.

राष्ट्रीय स्तर पर नौ साल तक वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली कविता दि ग्रेट खली की तरह डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाने का इरादा रखती है.

अगर यह सपना पूरा होता है, तो कविता डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाने वाली भारत की पहली महिला रेसलर बन जाएंगी. इसके लिए कविता जालंधर में स्थित ग्रेट खली की एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही हैं. कविता हर रोज आठ घंटे प्रैक्टिस करती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×