सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार को पाली हिल्स प्रॉपर्टी के मामले में रियल एस्टेट कंपनी को 20 करोड़ रुपए देने का निर्देश दिया है. इस संपत्ति का सौदा सालों पहले दिलीप कुमार ने प्राजिता डेवलेपर्स प्राइवेट लिमिटेड से किया था.
दरअसल 2006 में इस जमीन को डेवलप करने के लिए रियल एस्टेट फर्म और दिलीप कुमार के बीच समझौता हुआ था, लेकिन इस पर कोई भी निर्माण नहीं किया गया. इसलिए इस जमीन को दिलीप कुमार वापस चाहते थे, जिसका कब्जा इस फर्म के पास था.
जस्टिस जे.चेलमेस्वर के नेतृत्व वाली बैंच ने बुधवार को दिलीप कुमार को चार हफ्ते में कंपनी को 20 करोड़ जमा करने और रजिस्ट्री हासिल करने के आदेश दिए हैं और रकम जमा होने के बाद इसकी जानकारी बिल्डर की कंपनी को देने के लिए कहा है.
रकम मिलने के एक हफ्ते के अंदर कंपनी को विवादित प्लॉट से अपनी सुरक्षा हटानी होगी और उसका कब्जा दिलीप कुमार को देना होगा.
समझौते के तहत इस प्रॉपर्टी को 2 साल के अंदर डेवलप किया जाना था, जब फर्म ने ऐसा नहीं किया, तो दिलीप कुमार ने अपनी प्रॉपर्टी वापस लेने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)