ADVERTISEMENTREMOVE AD

बहनों से लड़ाई के बाद एडमिट हुए थे सुशांत: पूर्व मैनेजर के वकील

पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी के वकील ने सुशांत के अपने परिवार के साथ तनावपूर्ण रिश्तों पर रोशनी डाली

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है और उनकी पार्टनर रिया चक्रवर्ती से एजेंसी ने लगातार चार दिन पूछताछ की है. अब इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी के वकील अशोक सरोगी ने रिया के उन बयानों की पुष्टि की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सुशांत उनके साथ रिलेशनशिप में आने से पहले से ही ड्रग्स लेते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सुशांत का पूर्व ड्राइवर और बॉडीगार्ड सोहैल सागर उनके लिए ड्रग्स लाया करता था.  
अशोक सरोगी, श्रुति मोदी के वकील 

सरोगी ने इंडिया टुडे से कहा कि ये नामुमकिन है कि सुशांत के परिवार को उनके ड्रग्स लेने की आदत का नहीं पता होगा क्योंकि सोहैल उनको दो बार परिवार से मिलाने ले गया था. वकील ने कहा, "राजपूत कई पार्टियों को होस्ट करते थे और उनकी बहनें इनमें से कुछ पार्टियों में आई थीं जहां ड्रग्स लिए गए थे. सुशांत के दो दोस्त आयुष शर्मा और आनंदी उनके घर पर रुकते थे और साथ में ड्रग्स करते थे."

अशोक ने कहा कि ऐसी कम से कम तीन पार्टियां हुई थीं, जिसमें सुशांत का परिवार भी आया था.

सुशांत की एक बहन मीतू सिंह मुंबई में रहती है और ड्रग्स वाली इन पार्टियों में वो अक्सर शामिल होती थीं. उन्हें शराब पसंद है.  
अशोक सरोगी, श्रुति मोदी के वकील 

श्रुति मोदी के जरिए अशोक सरोगी ने सुशांत के अपने परिवार के साथ तनावपूर्ण रिश्तों पर भी रोशनी डाली.

नवंबर 2019 में सुशांत की तीनों बहनें उनसे मिलने आईं और उन्हें साथ में ही लौटना था. लेकिन 27 नवंबर के करीब एक बड़ी लड़ाई के बाद बहनों ने होटल में चेक-इन कर लिया. सुशांत इस घटना से इतना परेशान था कि उन्हें 28 नवंबर को खार के हिंदुजा अस्पताल में एडमिट कराया गया. सुशांत के पिता ने उनसे अस्पताल में संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन एक्टर ने मना कर दिया और कहा कि परिवार से और ज्यादा बात करने पर उनकी हालत और बिगड़ सकती है.  
अशोक सरोगी, श्रुति मोदी के वकील 

वकील ने इंडिया टुडे को बताया कि ड्रग्स की वजह से सुशांत की प्रोफेशनल लाइफ भी प्रभावित हुई थी. उन्होंने कहा, "जनवरी में एक कंपनी ने सुशांत को अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाने का प्रस्ताव दिया था और क्योंकि वो शहर में नहीं थे तो कंपनी ने पुराने फोटो इस्तेमाल करने और कॉन्ट्रैक्ट पेमेंट घटाने को कहा था. सुशांत ने इसकी बजाय मुंबई आकर नया शूट करने का वादा किया लेकिन जब वो वापस आए तो कंपनी ने कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया था क्योंकि वो सही मानसिक और शारीरिक हालत में नहीं थे."

इससे पहले इंडिया टुडे ने बताया था कि सुशांत की सबसे बड़ी बहन नीतू सिंह ने श्रुति मोदी से अपने भाई के इलाज की जानकारी मांगी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×