ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वरा भास्कर 14 साल में 9 फिल्में फ्लॉप, लेकिन एक्टिंग में दमदार

Swara Birthday:

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Swara Bhasker Birthday: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर(Swara Bhasker) 34 साल की हो गई हैं. दिल्ली में 9 अप्रैल 1988 के को जन्मी स्वरा आर्मी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता इंडियन नेवी में अफसर थे और मां दिल्ली के जेएनयू में प्रोफेसर लाडली स्वरा का लाइफस्टाइल बेहद लग्जरी रहा है. अभिनेत्री जल्द ही फिल्म मिसेज फलानी में 9 अलग-अलग किरदार निभाती नजर आएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बात बिना खौफ सबके सामने रखने वाली स्वरा ने इसी साल 16 फरवरी को सोशल एक्टिविस्ट फाहद अहमद से शादी की थी. उन्होंने फिल्मों में निभाए गए हर किरदार के साथ अपनी प्रतिभा साबित की है. बॉलीवुड में अपने 14 साल के करियर में, उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं.

स्वरा ने 2009 में फिल्म माधोलाल कीप वॉकिंग से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी

अपने करियर में स्वरा अब तक करीब 14 फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिनमें 9 फिल्में फ्लॉप या डिजास्टर साबित हुईं. इसके बावजूद स्वरा करोड़ों की मालकिन हैं. अभिनेत्री ने फिल्म तनु वेड्स मनु में, पायल बनकर फैंस का खूब मनोरंजन किया और दर्शकों के बीच छा गईं. बता दें रांझणा, अनारकली ऑफ आरा, वीरे दी वेडिंग समेत कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं स्वरा.

0

मिसेज फलानी में 9 अलग अलग किरदार में दिखेंगी स्वरा

एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म मिसेज फलानी के लिए पुराने जमाने के फैशन को दोहराया है. जिसमें वह 9 अलग-अलग किरदारों को निभाती हुई नजर आएंगी. इन किरदारों की उम्र 30 से 42 साल के बीच होगी, जो 9 अलग-अलग राज्यों से ताल्लुक रखती है.

अपने अनुभव को साझा करते हुए स्वरा ने कहा, मिसेज फलानी मेरे जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म होने जा रही है. निस्संदेह, एक फिल्म में इतने सारे अलग-अलग किरदार निभाना हर एक्टर का सपना होता है. मैं वास्तव में इसे लेकर खुश हूं

स्वरा अन्य राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब जैसे विभिन्न राज्यों से ताल्लुक रखने वाली एक गृहिणी की भूमिका निभाएंगी. फिल्म के लिए उन्होंने अपनी नाक भी छिदवाई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×