ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने शुक्रवार को अपना नया म्यूजिकल ट्रैक द फ्लाइंग लोटस जारी किया. 19 मिनट के इस ट्रैक के जरिए उन्होंने नोटबंदी को लेकर लोगों की भावनाओं को जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि ये गाना नोटबंदी को लेकर लोगों की प्रशंसा और नाराजगी दिखाती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘द फ्लाइंग लोटस’ उभरते भारत की एक झलक है ... भारत की पूरी यात्रा. नवंबर 2016 भारत के लिए एक दिलचस्प स्टेज था क्योंकि सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था. भारत लगातार तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है तो ऐसे में इस देश के नागरिकों की क्या सोच है? साधारण लोगों पर नोटबंदी का क्या असर पड़ा है? मैं इसे लेकर कुछ करना चाहता था.एआर रहमान
हालांकि रहमान ने ये साफ कहा है कि वो इस गाने के जरिए नोटबंदी को लेकर अपनी ओर से किसी तरह का जजमेंट नहीं कर रहे. ये लोगों से नोटबंदी पर मिली प्रतिक्रियाओं के आधार पर बनाई गई है.
देखिए इस ट्रैक के वर्ल्ड प्रीमीयर की एक झलक-
रहमान ने ये नई पेशकश अमेरिका के मशहूर आॅर्केस्ट्रा ग्रुप सिएटल सिम्फनी के साथ मिलकर की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, entertainment के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: ए आर रहमान
Published: