ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की प्रेयर मीट, आशीष चौधरी हुए इमोशनल

राज कौशल कि प्रेयर मीट का आयोजन किया गया. इस मौके पर उनके तमाम दोस्त उन्हें श्रद्वांजलि देने पहुंचे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री और होस्ट मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) का कुछ दिन पहल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. अचानक हुए उनके निधन से परिवार और दोस्त गहरे सदमे में हैं. बीते दिन राज कौशल का प्रेयर मीट रखा गया है. इस मौके पर उनके तमाम दोस्त उन्हें श्रद्वांजलि देने पहुंचे. राज कौशल के खास दोस्त आशीष चौधरी ने उनकी प्रेयर मीट के बाद एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आशीष चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए राज कौशल की प्रेयर मीट से एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक लंबा पोस्ट भी लिखा है. आशीष चौधरी ने अपने पोस्ट में लिखा,

"वह हमेशा विरासत छोड़ने के बारे में बात करते थे. ज्यादातर लोगों के लिए इसका मतलब सफलता से है, लेकिन अब जब वह चले गए हैं, तो मैं समझ गया हूं कि केवल प्यार ही असली विरासत है. न केवल दोस्तों और परिवार के लिए प्यार बल्कि हर उस व्यक्ति से जिससे हम मिलते हैं. या जिससे हम जिंदगी में एक या दो बार ही मिले हैं."

आगे उन्होंने लिखा,

"चाहे कोई भी हो, छोटा या बड़ा, गरीब या अमीर, वे चीजें जो हमारे जाने के बाद लोग महसूस करते हैं. और हमारे जाने के बाद वे हमें कितना याद करते हैं. जब हम चले जाते हैं तो हम अपने साथ पैसा या संपत्ति नहीं ले जा सकते. हम केवल लोगों की दुआएं लेकर जाते हैं, जो केवल उस व्यक्ति के बारे में महसूस करते हैं की काश वह न गया होता. और यही मेरे भाई ने अपने पीछे छोड़ा है, ढेर सारे प्यार की विरासत."
0

आशीष ने आखिर में लिखा, "मैं दुनिया के साथ उनकी एक बात साझा करना चाहता हूं. उन्होंने हमेशा कहा,

"जिंदगी छोटी है मेरी जान, इसके मायने रख. खुश रह और वो खुशी पागलों की तरह फैला दे. कुछ लोगों को माफ कर दे या कुछ से माफ़ी मांग ले. नकारात्मकता के लिए समय नहीं है भाई, और समय बर्बाद करने का समय नहीं है"

मौनी रॉय ने भी राज कौशल की प्रेयर मीट की एक फोटो शेयर की और लिखा था, "हम आपको मिस करते हैं. यह फिर कभी पहले जैसा नहीं होगा."

राज कौशल कि प्रेयर मीट का आयोजन किया गया. इस मौके पर उनके तमाम दोस्त उन्हें श्रद्वांजलि देने पहुंचे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×