ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोविंदा जैसा नाच के दिखाओ: शादी में दूल्हे से ज्यादा हिट हो जाओ

न्यू ईयर पार्टी और बारात में गोविंदा स्टाइल के ये ठुमके आपको रातों रात मशहूर कर सकते हैं!

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हो सकता है अपने 51वें जन्मदिन पर हमारे ची ची उर्फ गोविंदा अपने घर पर कोई नया डांस स्टेप बना रहे हों. अब भले ही 50 साल के हो चुके खान्स जैसे गोविंदा अब नहीं दिखते हैं लेकिन डांस के मामले में तो आज भी गोविंदा न्यू- कमर्स को भी टक्कर देते हैं.

न्यू ईयर पार्टी और बारात में अगर आपको बुलाया जा रहा है या फिर आप ही पार्टी दे रहे हैं तो ये गोविंदा स्टाइल के ये ठुमके आपको रातों रात मशहूर कर सकते हैं!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल गोविंदा के डांस स्टेप्स बेमिसाल ही नहीं बल्कि वो ट्रेंडी भी होते हैं. किसी डिस्कों में जाएं वाला ये स्टेप ही तो ऋतिक ने एक पल का जीना गाने में उठाया था.

अब राजा बाबू जिस तरह से डांस करते हैं वो आपको पसंद न आए पर जरा एक्सप्रेशन पर ध्यान दीजिए. बैचलर नाइट और कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

और गोविंदा की पीली पैंट तो गजब की थी. डांस फ्लोर पर अगर ये पहन कर चले गए तो धमाल पक्का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हम गोविंदा के डांस स्टेप्स को इसलिए पसंद करते हैं क्यों कि उनके डांस स्टेप्स बेहद आसान होते हैं. हीरो नंबर 1 के गाने सोना कितना सोना है के इस डांस स्टेप को आप भी ट्राइ कीजिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉमेडी में तो माहिर ही हैं चीची. हीरो नंबर 1 में 'तेरे बाप से डर के' में भी गोविंदा ने अलग अंदाज में ही अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया था. अपने दोस्तों की शादी में आप भी ले सकते हैं गोविंदा के इस गाने पर डांस का मजा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब आप गोविंदा का 'पक चिक पर राजा बाबू' डांस नंबर देखेंगे तो हो सकता है कि आप एक पल के लिए माइकल जैक्शन और प्रभूदेवा को भी भूल जाएं. गोविंदा अपने डांस स्टाइल के लिए बॉलीवुड में कदम रखने के बाद से ही मशहूर हैं. डांस के दौरान गोविंदा जैसे एक्सप्रेशन इंडस्ट्री में और कोई नहीं दे सकता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या गोविंदा के बारे में अब कुछ और भी कहने की जरुरत है? गोविंदा बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं जिन्होंने डांस को एक नई पहचान दी है.

गोविंदा को उनके 51वें जन्मदिन पर एक बार फिर शुभकामनाएं. वह यूं ही डांस करते रहें और अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते रहें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×