अगस्त का लास्ट वीकेंड आ रहा है और इस वीकेंड पर रिलीज हो रही हैं बॉलीवुड की चार फिल्में. इनमें कॉमेडी भी है, थ्रिल भी. इस शुक्रवार 25 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्मों में सिद्धार्थ मल्होत्रा की अ जेंटलमैन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बाबुमोशाय बंदूकबाज, संजय मिश्रा की मुस्कुराहटें और यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म कैदी बैंड शामिल हैं.
आइए जानते हैं इन चार फिल्मों की कहानी क्या है...
1. अ जेंटलमैन (A Gentleman)
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन की ये फिल्म एक्शन और रोमांस से भरपूर हैं. फिल्म में सिद्धार्थ दोहरा किरदार निभाया है. वहीं, जैकलीन ने 'काव्या' नाम की लड़की का रोल निभाया है. ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी, जिसे राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने लिखा और डायरेक्ट किया है.
2. बाबूमोशाय बंदूकबाज
मांझी द माउंटनमेन और रईस में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर चुके खांटी एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज में नजर आएंगे. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (बाबू) ने एक कॉन्ट्रैक्ट किलर का किरदार निभाया है.
कुशान नंदी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में काफी बोल्ड सीन हैं, जिसकी वजह से ये फिल्म सुर्खियों में बनी रही. पहलाज निहलानी की अध्यक्षता में केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में कुल 48 कट लगाने के आदेश दिए थे. लेकिन बाद में एफसीएटी ने 8 मामूली कट लगाने के बाद रिलीज की इजाजत दे दी.
3. मुस्कुराहटें
फिल्म 'मुस्कुराहटें' को डॉक्टर रंधवा ने लिखा और डायरेक्ट किया है. ये मेडिकल कॉलेज में ट्रेनिंग ले रहे डॉक्टरों की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म प्रोफेसर और उनकी छात्रा के बीच की लव स्टोरी पर आधारित है. खास बात ये है कि दोनों पहले ही शादी शुदा होते हैं, उसके बाद भी एक दूसरे करीब होते हैं. इस फिल्म में संजय मिश्रा की जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी.
4. कैदी बैंड
यशराज फिल्म के बैनर तले बनी 'कैदी बैंड' एक छोटे बजट की फिल्म है. इस फिल्म के जरिए राज कपूर की बेटी रीमा जैन के बेटे आदर जैन बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. हबीब फैजल के निर्देशन में बनी ये फिल्म जेल में बंद उन कैदियों की कहानी है, जिनका अभी तक कोर्ट ने कोई फैसला नहीं सुनाया है. इनमें से सात कैदी मिलकर जेल में ही अपनी बैंड पार्टी बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: फोर्ब्स: सबसे ज्यादा कमाने वालों की लिस्ट में SRK, सलमान और अक्षय
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)