ADVERTISEMENTREMOVE AD

अबकी नए साल पर डीजे वाले बाबू नहीं बजाएंगे ‘यो यो हनी सिंह’

अबकी नए साल पर नहीं बजेंगे ये टॉप पार्टी सॉन्ग. कहीं आपका पसंदीदा सॉन्ग तो नहीं फंसा दिल्ली हाईकोर्ट के ऑर्डर में?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साल खत्म होने को है और आप सोच रहे होंगे कि अबकी बार किस 5 स्टार होटल में जाकर धमाल मचाया जाए. लेकिन, ये खबर आपके सपनों पर पानी फेर सकती है.

आ गया है कोर्ट का ऑर्डर

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक ऑर्डर पास किया है, जिसके बाद ‘द पार्क’ और ‘द ललित’ जैसे होटलों में डीजे लगभग 71 फिल्मों के गाने नहीं बजा पाएंगे. इनमें पार्टियों की जान यो यो हनी सिंह वाले गाने भी शामिल हैं.

दरअसल बात ये है कि नोवेक्स कम्यूनिकेशंस लिमिटेड के पास यशराज फिल्म्स, जी म्यूजिक और यूटीवी की 71 फिल्मों के गानों का मालिकाना हक है.

ऐसे में नोवेक्स ने कोर्ट में अर्जी दी है कि इन गानों को होटलों और डिस्कोथेक में बजाने के लिए एक अलग लाइसेंस लेने को जरूरी बनाया जाए.

नोवेक्स ने कोर्ट से कहा कि दिल्ली में पैसे वाले उपभोक्ता बड़ी संख्या में हैं. ये पार्टी करने के लिए महंगे होटलों और डिस्कोथेक में खूब पैसे खर्च करते हैं, तो ये होटल, मॉल, पब और डिस्कोथेक पार्टी सीजन में पैसे कमाने से नहीं चूकते हैं.

नोवेक्स ने रेडिसन ब्लू, द ललित, जेपी वसंत कॉन्टिनेंटल, लाइट कैमरा एक्शन, जे डब्ल्यू मैरिएट, हिल्टन गार्डन इन, द सेम प्लेस और हयात रीजेंसी के नाम लिए हैं. इसके साथ ही ली मैरिडियन, रेडिसन ब्लू, द अशोक, शंग्रीला, जेपी सिद्धार्थ, रामाडा गुड़गांव, पिकेडली, इरोज होटल और विंसटन होटल के नाम भी शिकायत की गई थी.

कोर्ट ने कहा कि जब नोवेक्स के पास इन गानों का कॉपीराइट है, तो ये होटल वाले इन गानों को नहीं बजा सकते हैं.

तो मतलब ये है कि इन होटलों और पबों को डांस फ्लोर हिलाने वाले गाने बजाने के लिए अपनी जेबें ढीली करनी होंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नहीं बजेंगे हजारों हिट गाने

नोवेक्स ने द क्विंट को एक लिस्ट दी है. इसमें 1097 गानें हैं, जिसमें 470 यशराज फिल्म्स के, 471 जी म्यूजिक के और 156 यूटीवी के गाने हैं. इन गानों को दिल्ली के होटलों में यूज नहीं किया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×