ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजेश खन्ना बर्थ-डे स्पेशल: पेश है...काका के टॉप-12 गाने

सुपरस्टार राजेश खन्ना के जन्मदिन पर पेश है किशोर कुमार के गाए कुछ खास गाने.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजेश खन्ना हिंदी फिल्मों के पहले सुपरस्टार थे. वे ऑरिजिनल थे और हमेशा एक क्लासिक अभिनेता बने रहे. साल 1969 से लेकर 1971 तक उन्होंने 15 सोलो हिट फिल्में दीं. राजेश खन्ना के लिए उनके प्रशंसकों की दीवानगी उनके स्टारडम का सबूत थी.

राजेश खन्ना ने किशोर कुमार की आवाज को एक प्यारा चेहरा दिया था. पर्दे पर उनके व्यक्तित्व को उनकी हिट फिल्मों के गानों ने और भी लोकप्रिय बना दिया था. वे खूबसूरत गाने इतने लाजवाब हैं कि वे आज तक गुनगुनाए जाते हैं. यहां तक कि किशोर दा और आरडी बर्मन बॉलीवुड में उनके सबसे करीबी दोस्त थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कटी पतंग (1970), हाथी मेरे साथी (1971), मेरे जीवन साथी (1972), आनंद (1971) और आराधना (1969) जैसी फिल्मों के उनके कुछ सुरीले गीत हमेशा गुनगुनाए जाएंगे.

जब राजेश खन्ना ने 15 साल की डिंपल को शादी के लिए प्रपोज किया, तो उनकी महिला प्रशंसकों को गहरा धक्का लगा था. यहां तक कि कुछ ने आत्महत्या की कोशिशें भी की थीं. इस स्टार ने एक नए चेहरे से शादी कर ली, पर इससे उनकी लोकप्रियता कम होने की बजाय बढ़ ही गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तनुजा, शर्मिला टैगोर, आशा पारेख, हेमा मालिनी, मुमताज और रेखा उनकी सफल फिल्मों की अभिनेत्रियां रहीं.

राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन भी अपने पिता के साथ ही होता है. अपने 41वें जन्मदिन पर ट्विंकल ने अपनी और अपने पिता की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म ‘आराधना’ का राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर पर फिल्माया लोकप्रिय गीत ‘रूप तेरा मस्ताना’एक टेक में शूट हो जाने वाले गाने के रूप में इतिहास में दर्ज हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक बहुत ही खास फिल्म में राजेश खन्ना ने काम करने से मना कर दिया था. आपको शायद पता नहीं होगा कि प्रसिद्ध फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ सबसे पहले राजेश खन्ना को ऑफर की गई थी. पर वे नजर न आने वाले हीरो के किरदार से खुद को जोड़ नहीं पाए और फिल्म अनिल कपूर को दे दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ष 1970 से 1979 तक राजेश सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता थे. 1980 से 1987 तक उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ ‘नंबर वन’ की कुर्सी साझा की. इन दोनों अभिनेताओं के बीच की प्रोफेशनल इनसिक्योरिटी के बारे में उन दिनों काफी बातें की जाती थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुमताज के साथ 100 फीसदी सफल फिल्में देने के बावजूद उन्हें मुमताज के साथ 8, जबकि हेमा मालिनी के साथ 15 फिल्में मिलीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्यार से राजेश खन्ना को ‘काका’ बुलाया जाता था. काका अपने जमाने के स्टाइल आइकन थे. उनके कुर्तों और हेयरस्टाइल का जादू बाजार पर साफ नजर आता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

काका भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, पर इन गीतों में उनकी आत्मा आज भी बसी नजर आती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×