ADVERTISEMENTREMOVE AD

भुवनेश्वर के चिड़ियाघर में बाहुबली ने जन्म लिया

ये बाहुबली बड़ा क्यूट है!

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बाहुबली का बुखार देश भर में सर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में हर जगह बाहुबली का नाम सुनाई देना लाजमी है. अमरेंद्र बाहुबली और महेंद्र बाहुबली के बाद एक और बाहुबली आ गया है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के नंदनकानन चिड़ियाघर में एक टाइगर के बच्चे का जन्म हुआ है जिसे बाहुबली नाम दिया गया है. नामकरण के वक्त वन विभाग के अधिकारी और कुछ आला अफसर और मंत्री भी मौजूद थे.

ये बाहुबली बड़ा क्यूट है!
(फोटो:PTI)

नंदनकानन में फिलहाल एक साथ 7 बच्चों का जन्म हुआ है. जहां रॉयस बंगाल टाइगर प्रजाति की बाघिनों मेघा और विजया ने दो-दो बच्चों को जन्म दिया है, वहीं सफेद बाघिन स्नेहा ने तीन बच्चों को जन्म दिया है. बाकी छह बच्चों के नाम कुंदन, अद्यशा, साहिल, विकी, सीनू और मौसमी रखे गए हैं.

एस एस राजामौली की फिल्म दुनियाभर में 1100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है. कमाई के मामले में बाहुबली 2 पहले ही भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. वैसे यह आंकड़ा बाहुबली 2 की सभी भाषाओं में रिलीज फिल्मों और विदेशों से हो रही कमाई का है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×