ADVERTISEMENTREMOVE AD

TMC सांसद नुसरत जहां बनेंगी दुल्हन, तुर्की में करेंगी शादी

नुसरत जहां की शादी में टॉलीवुड के कई सितारे भी शामिल होंगे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीएमसी की नई नवेली सांसद और बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां जल्द ही शादी करने वाली हैं. नुसरत जहां टर्की के बोडरम में शादी करने जा रही हैं. नुसरत कोलकाता के कारोबारी निखिल जैन के साथ शादी कर रही हैं. नुसरत कुछ महीने पहले तब चर्चा में आईं. जब टीएमसी ने उन्हें लोकसभा का टिकट दिया. नुसरत टीएमसी के टिकट पर बशीरहाट लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंची हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के शायंतन बसु और कांग्रेस के काजी अब्दुल रहीम से था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये है नुसरत की शादी का कार्यक्रम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नुसरत के परिवार के लोग 16 जून को कोलकाता से तुर्की के लिए रवाना होगी. नुसरत की शादी की रस्में तुर्की के इंस्तानबुल में होंगी. 17 जून को प्री वेडिंग फंक्शन हैं, 18 जून को मेहंदी और संगीत होगा. वहीं 19 जून को बंगाली रिति रिवाज से नुसरत की शादी होगी. तुर्की में शादी के बाद नुसरत भारत आकर शानदार रिसेप्शन भी देंगी.

View this post on Instagram

Pink fever all the way..!!

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

नुसरत जहां की शादी में टॉलीवुड के कई सितारे भी शामिल होंगे.

नुसरत का जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 8 जनवरी, 1990 को हुआ था. नुसरत ने साल 2010 में फेयर वन मिस कोलकाता ब्यूटी कॉन्टेस्ट का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद वह मॉडलिंग के क्षेत्र में सक्रिय हो गईं.

ये भी पढ़ें- क्या नेताओं का पहनावा ही उनकी ईमानदारी और चरित्र का सर्टिफिकेट है?

नुसरत सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं तो वो कुछ घंटों में वायरल हो जाते हैं. लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते.

सिनेमा के बाद अब सियासत में भी नुसरत ने दमदार एंट्री की है. नुसरत को चुनाव में 7,82,078 वोट मिले थे. ये डाले गए वोटों का कुल 56 फीसदी है, वहीं, बीजेपी के प्रत्याक्षी सायंतन बसु को 4,31,709 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें-

लोकसभा में स्वैग वाले सांसदः सारंगी, नुसरत, तेजस्वी पर रहेगी नजर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×