ADVERTISEMENTREMOVE AD

ENT Top 5:क्या केएल राहुल को डेट कर रही हैं आलिया की बेस्ट फ्रेंड?

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एंटरटेनमेंट से जुड़ी बॉलीवुड-हॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. अकांक्षा रंजन और के एल राहुल की डेटिंग की खबरों से लेकर चिरंजीवी को लेकर रवि किशन के कमेंट तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं आलिया की बेस्ट फ्रेंड?

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड अकांक्षा रंजन कपूर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, लेकिन उससे पहले वो किसी और कारणों से चर्चा में हैं. खबरें हैं कि अकांक्षा क्रिकेटर के एल राहुल को डेट कर रही हैं. दोनों ने अपनी डेटिंग को लेकर कुछ कहा तो नहीं है, लेकिन पिछले दिनों अकांक्षा ने इंस्टाग्राम पर राहुल और आथिया शेट्टी के साथ फोटो शेयर की थी, जिसके बाद अफवाहें उड़ने लगीं थीं.

हाल ही में एक इंटरव्यू में जब राहुल से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसपर बोलने से मना कर दिया है. राहुल ने कहा, 'मैंने अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल रखना सीख लिया है. मैं फिल्हाल क्रिकेट से कमिटेड हूं.'

राहुल ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर भी कमेंट नहीं किया और कहा कि उन्हें अभी मालूम नहीं है.

मीका के साथ काम किया तो सलमान खान भी होंगे बैन?

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

सिंगर मीका सिंह पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लॉयज एसोसिएशन (FWICE) ने पाकिस्तान में परफॉर्म के बाद बैन लगा दिया है. हालांकि, FWICE का आखिरी फैसला मीका के एसोसिएशन से मिलने के बाद ही लिया जाएगा, बावजूद इसके उनपर लगा बैन चालू है. मिड डे की रिपोर्ट के, अब FWICE ने कहा कि है कि जो भी मीका के साथ काम करेगा, उसे भी बैन का सामना करना पड़ेगा.

मीका सिंह, सलमान खान के यूएस टूर का हिस्सा हैं. इसपर FWICE का कहना है कि अगर सलमान भी मीका के साथ काम करते हैं तो उन्हें बैन कर दिया जाएगा.

‘अगर हम बैन लगाते हैं, तो इसका मतलब है कि टेक्नीशियन, एक्टर्स, डायरेक्टर्स और यहां तक की स्पॉट बॉय तक, मीका के साथ काम नहीं करेंगे. अगर कोई बैन के दौरान उनके साथ काम करता है, जैसे सलमान या कोई और, तो उसे भी बैन कर दिया जाएगा.’
FWICE
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेटफ्लिक्स ने दिया शाहरुख को जबरदस्त ऑफर

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

शाहरुख खान भले इन दिनों बड़े पर्दे से गायब हैं, लेकिन डिजिटल में वो खूब एक्टिव हो गए हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स ने शाहरुख का एक वीडियो रिलीज किया था, जिसमें वो किसी से एक रोल के बारे में बात कर रहे थे. अब शाहरुख का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी सेक्रेटरी से किसी 'खतरनाक जॉब' के बारे में बात कर रहे हैं.

वीडियो के साथ नेटफ्लिक्स ने लिखा, 'हमने शाहरुख को ऐसा ऑफर दिया जिसो वो मना ही नहीं कर पाए.'

शाहरुख का ये वीडियो नेटफ्लिक्स के लिए उनकी आने वाली वेब सीरीज ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ के सिलसिले में है. इस वेब सीरीज में इमरान हाशमी ने लीड रोल निभाया है और शाहरुख ने इसे प्रोड्यूस किया है. ये नेटफ्लिक्स के लिए शाहरुख खान का पहला प्रोजेक्ट है.

'बार्ड ऑफ ब्लड' लेखक बिलाल सिद्दीकी की इसी नाम से आई किताब का अडैप्टेशन है. इमरान इसमें एक खुफिया एजेंट का रोल निभाते नजर आएंगे, जिसे एक खतरनाक मिशन पर भेजा जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'चिरंजीवी के पीछे खड़े होना भी मोक्ष पाने जैसा'

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

चिरंजीवी की ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया. इस फिल्म में चिरंजीवी के साथ-साथ रवि किशन भी अहम रोल में नजर आएंगे. टीजर लॉन्च के मौके पर रवि किशन ने कहा कि चिरंजीवी के साथ काम कर उन्हें मोक्ष मिल गया है.

‘इन लोगों के साथ काम करना शानदार हैं. ये (चिरंजीवी) लोग अपने आप में स्कूल हैं. उनके पीछे खड़े होने से भी ऐसा लगता है कि मुझे मोक्ष मिल जाएगा.’
रवि किशन, एक्टर

फिल्म में चिरंजीवी और रवि किशन के अलावा, अमिताभ बच्चन, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, नयनतारा, सुदीप और विजय सेतुपति भी नजर आएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेम्स बॉन्ड की 25वीं फिल्म का टाइटल फाइनल

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

जेम्स बॉन्ड की 25वीं फिल्म का टाइटल फाइनल हो गया है. बॉन्ड की अगली फिल्म का टाइटल 'नो टाइम टू डाई' होगा. इस फिल्म में ऑस्कर विनिंग एक्टर रामी मालेक विलेन का रोल प्ले करेंगे.

फिल्म की राइटर्स में 'प्लीबैग' की क्रिएटर फीबी वॉलर ब्रिज भी शामिल हैं. फिल्म को Cary Joji Fukunaga डायरेक्ट करेंगे, जो नेटफ्लिक्स के लिए Maniac डायरेक्ट कर चुके हैं. 'नो टाइम टू डाई' 3 अप्रैल को यूके और 8 अप्रैल को यूएस में रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×