एंटरटेनमेंट के लिए आज का दिन कैसा रहा? पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे से जुड़ी बॉलीवुड-हॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. माधवन को मिले शादी के प्रपोजल से लेकर कार्तिक-सारा के वायरल वीडियो तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए:
18 साल की लड़की से माधवन को मिला शादी का प्रपोजल
आर माधवन को 18 साल की लड़की से शादी का प्रपोजल मिला है. माधवन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसपर एक लड़की ने लिखा, 'क्या ये गलत है कि मैं 18 साल की हूं और आपसे शादी करना चाहती हूं?'
माधवन ने इस फैन का दिल नहीं तोड़ा और लिखा, 'हा हा हा, गॉड ब्लेस यू... आपको मुझसे भी अच्छा कोई मिलेगा.'
एक्टर माधवन अपने गुड लुक्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने कुछ समय पहले अपनी टॉवल में एक फोटो शेयर की थी, जो खूब वायरल हुई थी.
अपनी जिंदगी के 6 महीने भूल गई थीं दिशा पाटनी
एक्टर दिशा पाटनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि 6 महीने की उनकी याद्दाश्त चली गई थी. एक बार कंक्रीट फर्श पर ट्रेनिंग के दौरान दिशा गिर गई थीं और उनके सिर में गहरी चोट आई थी.
‘मैं अपनी जिंदगी के 6 महीने खो चुकी थी, क्योंकि मुझे कुछ याद नहीं था. मैं जहां हूं, वहां पहुंचने में मुझे बहुत समय लगा है.’दिशा पाटनी, एक्टर
सलमान खान स्टारर 'भारत' फिल्म की शूटिंग के दौरान भी दिशा के घुटनों में चोट आ गई थी.
दिशा को जिम्नास्ट और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की कई फॉर्म्स में महारत हासिल है. वो अक्सर इंस्टाग्राम पर फिटनेस को लेकर वीडियो और पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं.
सारा को भीड़ से बचाते नजर आए कार्तिक आर्यन
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने एक-दूसरे को डेट करने पर तो कुछ नहीं बोला है, लेकिन अक्सर दोनों की साथ में घूमते हुए तस्वीरें आ जाती हैं. अब दोनों का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें कार्तिक सारा को भीड़ से बचाते हुए दिख रहे हैं.
ये वीडियो कार्तिक के फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर डाला है. कार्तिक इन दिनों लखनऊ में अपनी अपकमिंग फिल्म 'पति, पत्नी और वो' की शूटिंग कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये वीडियो भी लखनऊ से ही है.
कार्तिक और सारा ने हाल ही में इम्तियाज अली की फिल्म ‘आज कल’ की शूटिंग पूरी की है. दोनों की साथ में ये पहली फिल्म है. फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा था.
बिहार, राजस्थान के बाद दिल्ली में भी टैक्स फ्री हुई 'सुपर 30'
ऋतिक रौशन की ‘सुपर 30’ को अब बिहार, राजस्थान के बाद अब दिल्ली में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. ये फिल्म बिहार के पटना में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए कोचिंग संस्थान चलाने वाले आनंद कुमार पर आधारित है.
बुधवार, 24 जुलाई को आनंद कुमार के दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर स्थित शहीद हेमू कालानी सर्वोदय बाल विद्यालय का दौरा करने और छात्रों से मुखातिब होने के तुरंत बाद ही दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की धोषणा की.
सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘उनका काम और व्यक्तित्व पूरे देश के शिक्षकों के लिए प्रेरणा है, क्योंकि इनकी वजह से ही पिछड़े पृष्ठभूमि के बच्चे अपने आईआईटी-जेईई के सपने को पूरा कर पाते हैं. सही मायने में 'गुरु' होने का यही अर्थ है.’
'फास्ट एंड फ्यूरियस: हॉब्स एंड शॉ' का हिंदी ट्रेलर रिलीज
ड्वेन जॉनसन और जेसन स्टैथम की फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस: हॉब्स एंड शॉ' का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है. पॉपुलर फ्रेंचाइजी की ये स्पिन-ऑफ 2 अगस्त को भारत में रिलीज होगी.
ड्वेन और जेसन के अलावा फिल्म में इड्रिस अल्बा, वैनेसा किर्बी और हेलन मिर्रेन भी लीड रोल में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)