ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागिन या कुमकुम टीआरपी की रेस में कौन है आगे?

इस हफ्ते की रेटिंग में क्या आपका पसंदीदा सीरियल शामिल है? 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीवी सीरियल्स आजकल लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं. लोग अपनी जिंदगी का तनाव भूलकर इन सीरियल्स के जरिए खुशी तलाशते हैं. कुछ लोग तो ऐसे हैं, जो दिन में कई घंटे सीरियल देखने में गुजार देते हैं. लोगों के पसंद को देखते हुए तमाम चैनल नए-नए सीरियल दिखा रहे हैं. इन टीवी सीरियल्स को हर हफ्ते रेटिंग मिलती है. इस हफ्ते रेटिंग में क्या आपका पसंदीदा सीरियल शामिल है? जानिए 'बार्क' के मुताबिक कौन से सीरियल टॉप-5 की लिस्ट में शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुमकुम भाग्य

इस हफ्ते की रेटिंग में क्या आपका पसंदीदा सीरियल शामिल है? 
कुमकुम भाग्य पहले नंबर पर. (सीरियल स्टिल)

प्यार और नफरत के ताने बाने में बुना जी टीवी का शो कुमकुम भाग्य इस हफ्ते टॉप पर है. कुमकुम भाग्य को लंबे अरसे से टॉप 5 में रहने का सौभाग्य हासिल है. अभि और प्रज्ञा की इस कहानी में ये दोनों किरदार कितनी बार मिले और कितनी बार बिछड़े, लेकिन लोगों की दिलचस्पी इसमें कम नहीं हुई. कुमकुम भाग्य 2014 से इस चैनल पर प्रसारित हो रहा है. 3 सालों के बाद भी दर्शकों की रुचि इस सीरियल के प्रति बनी हुई है.

0

ये रिश्ता क्या कहलाता है

इस हफ्ते की रेटिंग में क्या आपका पसंदीदा सीरियल शामिल है? 
कार्तिक- नायरा की लव स्टोरी.( फोटो: ट्विटर)

टॉप 5 की लिस्ट में दूसरे पायदान पर स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'. 2009 में शुरू हुआ ये सीरियल लोगों के बीच आज भी लोकप्रिय है. अक्षरा और नैतिक के बाद अब कार्तिक और नायरा की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आ रही है, दोनों की केमेस्ट्री बेमिसाल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागिन-2

इस हफ्ते की रेटिंग में क्या आपका पसंदीदा सीरियल शामिल है? 
नागिन-2 (सीरियल स्टिल)

कलर्स चैनल का शो नागिन 2 तीसरे नंबर पर है. नागिन के बदले की कहानी वाला ये सीरियल लोगों को काफी पसंद आ रहा है. पहले सीजन की सफलता के बाद नागिन 2 शुरू हुआ था. इस शो को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमूल सारे गा मा पा लिटिल चैंप्स

इस हफ्ते की रेटिंग में क्या आपका पसंदीदा सीरियल शामिल है? 
बच्चों का रिएलिटी शो. (फोटो: यू ट्यूब)

जीटीवी पर प्रसारित होने वाला बच्चों का ये रिएलिटी शो इस हफ्ते चौथे पायदान पर हैं. इस शो में छोटे-छोटे बच्चों के हुनर को देखकर आप दंग रह जाएंगे. इस शो को हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और जावेद अली जज कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शक्ति अस्तित्व एक एहसास की

इस हफ्ते की रेटिंग में क्या आपका पसंदीदा सीरियल शामिल है? 
हरमन- सौम्या की लव स्टोरी. (सीरियल स्टिल)

बार्क की लिस्ट में पांचवें नंबर पर कलर्स का शो शक्ति अस्तित्व-एक एहसास की है. बड़ी मुश्किल से हरमन और सौम्या करीब आए थे, लेकिन उनके घरवालों ने दोनों को घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद दोनों अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. सौम्या लोगों के घरों में झाड़ू-पोछा लगाने को मजबूर है, तो वहीं हरमन फिल्मों में स्टंट करके पैसे कमा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×