टीवी सीरियल्स आजकल लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं. लोग अपनी जिंदगी का तनाव भूलकर इन सीरियल्स के जरिए खुशी तलाशते हैं. कुछ लोग तो ऐसे हैं, जो दिन में कई घंटे सीरियल देखने में गुजार देते हैं. लोगों के पसंद को देखते हुए तमाम चैनल नए-नए सीरियल दिखा रहे हैं. इन टीवी सीरियल्स को हर हफ्ते रेटिंग मिलती है. इस हफ्ते रेटिंग में क्या आपका पसंदीदा सीरियल शामिल है? जानिए 'बार्क' के मुताबिक कौन से सीरियल टॉप-5 की लिस्ट में शामिल हैं.
कुमकुम भाग्य
प्यार और नफरत के ताने बाने में बुना जी टीवी का शो कुमकुम भाग्य इस हफ्ते टॉप पर है. कुमकुम भाग्य को लंबे अरसे से टॉप 5 में रहने का सौभाग्य हासिल है. अभि और प्रज्ञा की इस कहानी में ये दोनों किरदार कितनी बार मिले और कितनी बार बिछड़े, लेकिन लोगों की दिलचस्पी इसमें कम नहीं हुई. कुमकुम भाग्य 2014 से इस चैनल पर प्रसारित हो रहा है. 3 सालों के बाद भी दर्शकों की रुचि इस सीरियल के प्रति बनी हुई है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
टॉप 5 की लिस्ट में दूसरे पायदान पर स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'. 2009 में शुरू हुआ ये सीरियल लोगों के बीच आज भी लोकप्रिय है. अक्षरा और नैतिक के बाद अब कार्तिक और नायरा की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आ रही है, दोनों की केमेस्ट्री बेमिसाल है.
नागिन-2
कलर्स चैनल का शो नागिन 2 तीसरे नंबर पर है. नागिन के बदले की कहानी वाला ये सीरियल लोगों को काफी पसंद आ रहा है. पहले सीजन की सफलता के बाद नागिन 2 शुरू हुआ था. इस शो को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिल रहा है.
अमूल सारे गा मा पा लिटिल चैंप्स
जीटीवी पर प्रसारित होने वाला बच्चों का ये रिएलिटी शो इस हफ्ते चौथे पायदान पर हैं. इस शो में छोटे-छोटे बच्चों के हुनर को देखकर आप दंग रह जाएंगे. इस शो को हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और जावेद अली जज कर रहे हैं.
शक्ति अस्तित्व एक एहसास की
बार्क की लिस्ट में पांचवें नंबर पर कलर्स का शो शक्ति अस्तित्व-एक एहसास की है. बड़ी मुश्किल से हरमन और सौम्या करीब आए थे, लेकिन उनके घरवालों ने दोनों को घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद दोनों अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. सौम्या लोगों के घरों में झाड़ू-पोछा लगाने को मजबूर है, तो वहीं हरमन फिल्मों में स्टंट करके पैसे कमा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)