ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस का ये ‘जल्लाद’ हंसता भी है...

हमेशा खामोश रहने वाला, गुस्से में दिखने वाला ये ‘जल्लाद’ रियल लाइफ में कैसा है?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

‘जल्लाद’ यानी चिंतन गंगर पहली बार बिग बॉस सीजन 7 में कैमरा पर नजर आए थे. हर सीजन में कंटेस्टेंट बदलते हैं, शो का कन्सेप्ट बदलता है लेकिन नहीं बदलता है तो जल्लाद के चेहरे का एक्सप्रेशन!

फिलहाल, बिग बाॅस का 11वां सीजन चल रहा है. घर के अंदर हाई वोल्टेज ड्रामा हमेशा चालू रहता है. लोग हंसते हैं, रोते हैं, झगड़ते हैं, किसी को प्यार हो जाता है तो वहीं इस घर में शादियां भी हुई हैं. मतलब इमोशन का फुल डोज और शो में तड़का! लेकिन घर के ‘जल्लाद’ को इस घर में चल रही इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता. यहां तक कि शो को होस्ट करने वाले सुपरस्टार सलमान खान भी उसे हंसा नहीं पाते.

हमेशा खामोश रहने वाला, गुस्से में दिखने वाला ये जल्लाद रियल लाइफ में कैसा है? आइए देखते हैं-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बाॅस 11 की एक्स कंटेस्टेंट बेनाफ्शा सूनावाला के साथ जल्लाद.

यहां भी कर दी हंसने में कंजूसी!

BB 11 Cutest Binafsha ❤️soonawalla

A post shared by Chintan Gangar (@big_boss_jallad) on

ये फोटो बेनाफ्शा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और लिखा- जल्लू ने मुझे पहली बार गले लगाया. यही नहीं वे पहली बार हंसते हुए भी नजर आए. मैं जब जल्लाद से घर के बाहर मिली तो वे मुझे रियल लाइफ में काफी जॉली लगे, लेकिन ये बात उनके बारे में कोई नहीं जानता है. ये उनका टॉप सीक्रेट है.

चिंतन गंगर अपनी मां के साथ.

You are Super Rocking Love You Cookie Mam Thanks For Your Love & Support Mam

A post shared by Chintan Gangar (@big_boss_jallad) on

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चों के साथ खुश रहता है जल्लाद!

Last Night Rocking Event In Surat Kids Promoting My Movie Wow❤️

A post shared by Chintan Gangar (@big_boss_jallad) on

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ ज्यादा ही मुस्कुरा दिया क्या?

सीजन 10 की कंटेस्टेंट लोपामुद्रा राउत रोहन मेहरा के साथ जल्लाद की इत्ती सी हंसी!

...और जब जल्लाद ने पलट दिया शो का इतिहास!

‘बिग बॉस’ के ‘जल्लाद’ का सफर

बिग बॉस का सातवां सीजन शुरू होने से पहले चिंतन को उनके एक दोस्त ने शो के कॉर्डिनेटर से मिलवाया था. चिंतन को देखते ही कॉर्डिनेटर ने उन्हें स्क्रीन टेस्ट के लिए सलेक्ट कर लिया. कॉम्पटीशन में मौजूद अन्य 6 लोगों के पछाड़ते हुए वो स्क्रीन टेस्ट में पास हुए और उनका ‘बिग बॉस’ के ‘जल्लाद’ का सफर शुरू हुआ हो गया.

हालांकि चिंतन शो में एक कंटेस्टेंट के तौर पर आना चाहते थे लेकिन अब तक उन्हें ये मौका नहीं मिला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×