ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान ने अलग अंदाज में मुंबई मेट्रो से लॉन्च किया Bigg Boss 13

इस बार बिग बॉस की थीम ‘एंटरटेनमेंट एक्सप्रेस’ है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सलमान खान अपने हिट रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन के साथ टीवी पर लौटने को तैयार हैं. सलमान ने सोमवार, 23 सितंबर को शो को मेट्रो स्टेशन पर लॉन्च किया. ढोल-नगाड़ों के साथ सलमान की एंट्री हुई. मेट्रो कोच से निकलते ही सलमान ने 'जुम्मे की रात' गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी और फिर मीडिया से इंटरैक्ट किया. ये पहली बार है जब किसी शो को मेट्रो स्टेशन पर लॉन्च किया गया हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान खान की धमाकेदार एंट्री

  • 01/04
    (फोटो: दीपशिखा राव/क्विंट हिंदी)
  • 02/04
    (फोटो: दीपशिखा राव/क्विंट हिंदी)
  • 03/04
    (फोटो: दीपशिखा राव/क्विंट हिंदी)
  • 04/04
    (फोटो: दीपशिखा राव/क्विंट हिंदी)
‘सभी कहते हैं कि 13 अशुभ है, लेकिन मेरे लिए ये काफी लकी रहा है. मेरे लिए सभी अच्छी चीजें 13 तारीख को ही हुई हैं, लेकिन ये एक टेढ़ा सीजन होगा.’
सीजन 13 पर सलमान खान ने कहा

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को अर्जुन बिजलानी ने होस्ट किया, लेकिन स्टेज पर उनके और सलमान के साथ अमीषा पटेल, सना खान और पूजा बनर्जी भी मौजूद थीं. जब अमीषा पटेल से पूछा गया कि क्या वो इस बार बिग बॉस के घर में दिखाई देंगी, तो उन्होंने कहा कि वो उस दिन गदर जरूर मचाएंगी, लेकिन घर के अंदर जाएंगी या नहीं, ये अभी सीक्रेट हैं.

घर में नजर आएंगे केवल सेलिब्रिटी

पिछले कुछ सालों से बिग बॉस के घर में खास के साथ-साथ आम लोग भी दिखाई दे रहे थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. इस बार शो का थीम 'एंटरटेनमेंट एक्सप्रेस' है. बिग बॉस सीजन 13 में केवल सेलिब्रिटी दिखाई देंगे. शो 4 हफ्तों तक चलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंदर से ऐसा दिखेगा घर

कलर्स टीवी ने घर के अंदर की तस्वीरों को रिलीज करते हुए लिखा कि इस बार सारा ड्रामा और टेढ़ापन यहीं होगा.

  • 01/06
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 02/06
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 03/06
    (फोटो: ट्विटर/कलर्स टीवी)
  • 04/06
    (फोटो: ट्विटर/कलर्स टीवी)
  • 05/06
    (फोटो: ट्विटर/कलर्स टीवी)
  • 06/06
    (फोटो: ट्विटर/कलर्स टीवी)

शो में कौन हो सकते हैं कंटेस्टेंट?

  • चंकी पांडेय
  • अंकिता लोखंडे
  • राजपाल यादव
  • करण ओबरॉय
  • सिद्धार्थ शुक्ला
  • दीपिका कक्कड़
  • आरती सिंह

कॉस्ट कटिंग का शिकार बिग बॉस

बिग बॉस के घर का सेटअप हमेशा से लोनावला में लगता आया है, लेकिन इस बार शो का सेट मुंबई में ही लगाया गया है. सलमान ने इशारों-इशारों में इसका कारण कॉस्ट कटिंग बताया है. सलमान ने कहा कि मुंबई में सेट लगने से लोगों को भी आसानी होगी और इसमें पैसों की भी बचत होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×