ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस: करणवीर से भिड़े श्रीसंत, दीपिका ने इस बार नहीं दिया साथ

दीपिका, श्रीसंत और करणवीर की दोस्ती में आ गई दरार!

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

16 सितंबर को जब श्रीसंत ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी, तो सबसे पहले उनकी मुलाकात करणवीर बोहरा से हुई थी. इस घर में करणवीर उनके सबसे पहले दोस्त बने थे. इसके बाद दीपिका, सृष्टि, जसलीन, शिवाशीष से दोस्ती हुई. लेकिन अब करीब छह हफ्तों बाद श्रीसंत और करणवीर की दोस्ती में दरार आ गई है.

पिछले छह हफ्तों में इन दोनों के बीच छोटी-सी भी नोकझोंक देखने को नहीं मिली, लेकिन सांतवें हफ्ते में एक टास्क के दौरान इन दोनों के बीच ऐसी तकरार हो गई कि वे एक-दूसरे को मारने तक पर उतारू हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खास बात ये है कि इस बार श्रीसंत की सबसे खास दोस्त दीपिका ने उनका साथ नहीं दिया. दीपिका ने श्रीसंत को गलत बताते हुए करणवीर का साथ दिया. इस सीजन में ये पहली बार हुआ है कि दीपिका ने सबके सामने श्रीसंत को गलत बताया.

दीपिका, श्रीसंत और करणवीर के बीच ये पूरा घमासान 'बिग बॉस गांव की रंगोली' टास्क के दौरान देखने को मिला. पिछले सीजन की विनर शिल्पा शिंदे और मास्टरमाइंड विकास गुप्ता इस टास्क का संचालन कर रहे थे. बिग बॉस ने घरवालों को गुप्ता परिवार और शिंदे परिवार दो टीमों में बांट दिया था.

दीपिका, श्रीसंत और करणवीर, तीनों विकास गुप्ता की टीम में हैं. लेकिन टास्क के दौरान कुछ ऐसा होता है कि श्रीसंत विकास गुप्ता से भिड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं और शिंदे परिवार की साइड ले लेते हैं. इस दौरान श्रीसंत कई शब्दों का इस्तेमाल भी करते हैं. यहां तक करणवीर को उन्होंने 'बीच वाला' तक बोल दिया.

विकास-शिल्पा ने घरवालों में भरी हवा!

बिग बॉस के घर में मौजूद किसी भी कंटेस्टेंट का बाहर की दुनिया से कोई संपर्क नहीं है. इसलिए जब विकास-शिल्पा आएं, तो हर सदस्य उनसे बाहर बन रही अपनी छवि के बारे में पूछा.

बिग बॉस के नियम के मुताबिक, विकास-शिल्पा सीधे तौर पर घरवालों की अच्छी या बुरी छवि के बारे में नहीं बता सकते, लेकिन फिर भी उन्होंने करणवीर, श्रीसंत, रोमिल, जसलीन को घुमाकर बहुत कुछ बताने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें : कौन है Bigg Boss का ‘जल्लाद’? इस सीजन में दिखाई क्यों नहीं दे रहा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×